Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Economic Crisis: आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान ने नीलामी के लिए रखे 49 सरकारी वाहन, बिका सिर्फ एक

Pakistan Economic Crisis: आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान ने नीलामी के लिए रखे 49 सरकारी वाहन, बिका सिर्फ एक

Pakistan Economic Crisis: बुरे आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने हाल ही में आईएमएफ से राहत राशि लेने की बात कही थी. लेकिन बुधवार को देश के 49 सरकारी वाहनों को नीलामी के लिए रखा गया. जबकि उनसे के सिर्फ एक की ही बिक्री हुए.

Advertisement
imran khan
  • October 18, 2018 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लाहौर. आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान में बुधवार को 49 सरकारी वाहनों को नीलामी के लिए रखा गया. लेकिन इसके बावजूद सिर्फ एक कार ही बेची जा सकी जिससे सरकारी खजाने में 90 लाख रुपये आए हैं. सभी 29 कारों में से 19 कारें बुलेट प्रूफ थीं. बता दें कि पाकिस्तान सरकार देश का कर्ज चुकाने के लिए नीलामी जैसे कदम उठा रही है. हालांकि एक महीने पहले सरकार 61 सरकारी वाहन नीलाम कर चुकी है. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से वित्तीय राहत पैकेज की मांग की थी.

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आवास की 8 भैंसों को भी नीलाम किया गया था. इनमें से 3 को इमरान के समर्थकों ने ही खरीद लिया था. भैंसों के बेचे जाने से कुल 23 लाख रुपये आए थे. ये भैंसे पूर्व पीएम नवाज शरीफ द्वारा पाली गई थीं. इन 8 भैंसों में से एक भैंस सबसे अधिक 3,85,000 रुपए में बिकी. इतने सब के बाद उम्मीद है कि सरकार चार हेलीकॉप्टरों की नीलामी भी कर सकती है. बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री बने इमरान खान ने देश को अपने पहले संबोधन में ही घोषणा की थी कि वे अपने मितव्ययता अभियान के तहत वह कुल 102 लक्जरी कारों को नीलाम करेंगे.

वहीं इस नीलामी को लेकर खबर है कि खरीदार को आयात कर नहीं देना होगा क्योंकि बोली की कीमत में उसे पहले ही शामिल कर लिया गया है. खरीदार को सिर्फ विदहोल्डिंग ही देना होगा. इन नीलामियों से जो भी पैसा आएगा उसे सरकारी खजाने में डाला जाएगा.

Zainab Ansari rapist Hanged in Pakistan: पाकिस्तान में 7 साल की जैनब अंसारी के रेपिस्ट इमरान अली को लाहौर की कोट लखपत जेल में फांसी पर लटकाया

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शेयर की बेहद हॉट सेल्फी, फैंस हो जाएंगे फिदा

Tags

Advertisement