• होम
  • दुनिया
  • Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में आया भूकंप, कांप उठा बलूचिस्तान…कराची तक महसूस हुए झटके

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में आया भूकंप, कांप उठा बलूचिस्तान…कराची तक महसूस हुए झटके

पाकिस्तान में सोमवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसने बलूचिस्तान से लेकर कराची तक लोगों को दहशत में डाल दिया. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई. जबकि पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (PMD) ने इसे 4.7 बताया.

Earthquake
inkhbar News
  • March 31, 2025 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में सोमवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसने बलूचिस्तान से लेकर कराची तक लोगों को दहशत में डाल दिया. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई. जबकि पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (PMD) ने इसे 4.7 बताया. भूकंप का केंद्र बलूचिस्तान के उथल शहर से 65 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई. हालांकि PMD का कहना है कि केंद्र कराची से 75 किलोमीटर उत्तर में था जिसकी गहराई 19 किलोमीटर थी.

कराची में भी दहशत

यह भूकंप सोमवार दोपहर 4:10 बजे (स्थानीय समय) आया. जिसके झटके बलूचिस्तान के कई इलाकों के साथ-साथ कराची में भी महसूस किए गए. सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा, ‘कराची में लगभग 4:11 बजे भूकंप महसूस हुआ.’ कई यूजर्स ने इसे हल्का लेकिन डरावना बताया. अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं है लेकिन स्थानीय प्रशासन सतर्क है. कराची जैसे घनी आबादी वाले शहर में मामूली झटके भी लोगों में खौफ पैदा कर सकते हैं.

पहले भी आ चुका है खैबर पख्तूनख्वा में 5.2 तीव्रता का भूकंप

पाकिस्तान में हाल ही में भूकंपों की संख्या में इजाफा देखा गया है. कुछ दिन पहले खैबर पख्तूनख्वा में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला में था. उसकी गहराई 166 किलोमीटर थी और झटके स्वात, चित्राल सहित कई इलाकों में महसूस हुए थे. बलूचिस्तान जो अफगानिस्तान और ईरान से सटा हुआ है. भूकंपीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र है. यह इलाका अक्सर छोटे-मोटे झटकों का गवाह बनता है.

यह भी पढ़ें- क्या बिहार में नीतीश कुमार ही होंगे NDA के सीएम कैंडिडेट, अमित शाह के बिहार मिटिंग से क्या समझा जाए?

Tags

pakistan