नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत के साथ संबंध को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध हो, वो पूरे क्षेत्र में स्थायी शांति चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग-एन के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। हम भारत के साथ बातचीत के माध्यम से स्थायी शांति चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा है कि कश्मीर मसले के भी हल बातचीत के जरिए ही निकल सकता है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए पीएम शाहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भी अपनी सरकार की नीति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि युद्ध से कश्मीर मसले के हल नहीं निकल सकता है। हम भारत के साथ बातचीत के जरिए स्थायी शांति चाहते हैं।
पाक पीएम ने आगे कहा कि परमाणु बम और प्रशिक्षित सेना पाकिस्तान की आत्मरक्षा के लिए है। पाकिस्तान एक हमलावर देश नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इस्लामाबाद अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए सेना पर खर्च करता है, आक्रमण के लिए नहीं।
शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध पर आगे कहा कि इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था और अपने लोगों की स्थिति में सुधार के लिए प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, ना कि हथियारों की दौड़।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…