Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान नहीं चाहता है भारत का अच्छा, फिर भी देश में आता है… आखिर इतना प्यार क्यों?

पाकिस्तान नहीं चाहता है भारत का अच्छा, फिर भी देश में आता है… आखिर इतना प्यार क्यों?

नई दिल्ली: पाकिस्तान भारत का पड़ोसी देश है. लेकिन, पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे. हालाँकि, इसके बाद भी दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध बने हुए हैं। आज भले ही भारत ने पाकिस्तान से चीजों का आयात और भेजना कम कर दिया है, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब […]

Advertisement
Pakistan does not want the best for India, yet it comes to the country... why so much love
  • November 6, 2024 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान भारत का पड़ोसी देश है. लेकिन, पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे. हालाँकि, इसके बाद भी दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध बने हुए हैं। आज भले ही भारत ने पाकिस्तान से चीजों का आयात और भेजना कम कर दिया है, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब वहां से कुछ चीजें आयात की जाती थीं और कुछ चीजें वहां से निर्यात की जाती थीं। चलिए अब नमक की बात पर आते हैं.

 

नमक आयात करता था

 

साल 2018-19 की बात करें तो भारत के कुल सेंधा नमक आयात का 99.7 फीसदी पाकिस्तान से आया था. हालाँकि, बाद में जब पाकिस्तान से रिश्ते ख़राब हुए तो भारत ने भी सेंधा नमक के लिए पाकिस्तान पर अपनी निर्भरता कम कर दी। 2019-20 की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के बजाय संयुक्त अरब अमीरात से सेंधा नमक आयात करना शुरू कर दिया। इसके अलावा भारत मलेशिया, जर्मनी, ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की और ऑस्ट्रेलिया से भी सेंधा नमक आयात करता था।

 

खदान मानी जाती

पाकिस्तान में सेंधा नमक अधिकतर पंजाब प्रांत में पाया जाता है। खासकर यहां की खेवड़ा नमक खदान में, जो देश की सबसे बड़ी और पुरानी सेंधा नमक की खदान मानी जाती है। आपको बता दें, यह खदान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम जिले में स्थित है, जो इस्लामाबाद से लगभग 160 किलोमीटर दूर है। खेवड़ा नमक खदान न सिर्फ पाकिस्तान की बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी नमक खदानों में से एक मानी जाती है। यह खदान करीब 2000 साल पुरानी है और यहां से निकलने वाला नमक उच्च गुणवत्ता का होता है। इसके अलावा वारचा साल्ट माइन, जट्टा साल्ट माइन और कोरक साल्ट माइन से भी काफी मात्रा में सेंधा नमक का उत्पादन होता है।

 

डॉलर का राजस्व मिला

 

पाकिस्तान भारत, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और यूरोपीय देशों समेत कई देशों को सेंधा नमक निर्यात करता है। पाकिस्तान के व्यापार विकास प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने 2018-19 में लगभग 3,000,000 टन सेंधा नमक का निर्यात किया। इससे पाकिस्तान को 52 मिलियन डॉलर का राजस्व मिला. वित्तीय वर्ष 2020-21 में पाकिस्तान ने 600,000 टन सेंधा नमक का निर्यात किया और इसके निर्यात से करोड़ों रुपये कमाए.

 

ये भी पढ़ें: मंदिर तोड़ने में पुलिस ने दिया साथ, हिंदुओं के साथ हुआ खिलवाड़, दंगा कराने की थी साजिश!

Advertisement