Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में संपत्ति विवाद में देवर ने भाभी-भतीजी को दीवार में जिंदा चुनवा दिया

पाकिस्तान में संपत्ति विवाद में देवर ने भाभी-भतीजी को दीवार में जिंदा चुनवा दिया

Pakistan Viral Video: Pakistan Devar got sister in law and niece stuck alive in the wallउसकी बेटी को उनके ही रिश्तेदारों ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया। यह घटना सुनकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है। पुलिस और पड़ोसियों की त्वरित मदद से इन दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन यह […]

Advertisement
Pakistan Devar got sister in law and niece stuck alive in the wall
  • July 1, 2024 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Pakistan Viral Video: Pakistan Devar got sister in law and niece stuck alive in the wallउसकी बेटी को उनके ही रिश्तेदारों ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया। यह घटना सुनकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है। पुलिस और पड़ोसियों की त्वरित मदद से इन दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन यह घटना समाज की जटिलताओं और पारिवारिक कलह की भयावहता को उजागर करती है।

महिला का बड़ा आरोप

दीवार से बाहर निकलने के बाद पीड़ित महिला ने अपने देवर पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने कहा कि उसके देवर सुहैल के पास जमीन से जुड़े अहम दस्तावेज हैं और उसी ने अपने बेटों के साथ मिलकर उन्हें दीवार में चुनवा दिया।

देखे वीडियो

पुलिस की कार्रवाई

महिला और उसकी बेटी ने दीवार में कैद होकर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, जिसे सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दीवार तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। आरोपियों ने मौके से फरार होने की कोशिश की। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। एसपी फारुख लिंजर ने पीड़ित महिला को आश्वासन दिया है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें: मंगल ग्रह के नए खुलासे से डरे वैज्ञानिक, हर साल टकराती हैं सैकड़ों अंतरिक्ष चट्टानें

Advertisement