Advertisement

Pakistan Crisis: महँगाई से बदहाल पाकिस्तान, दो रोटी जुटाने के लिए लोग मोहताज़

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की जद्दोजहत और बदहाली से वाकये से हर कोई वाकिफ़ है. पाकिस्तान कंगाल होने की कगार पर है. इस वक़्त पाकिस्तान के लोगों के लिए दो वक़्त की रोटी जुटाना भी बेहद मुश्किल हो गया है. तो वहीं पाकिस्तान रेलवे भी इस समय बदहाली से जूझ रहा है. आपको बता दें, ऐसा हम […]

Advertisement
Pakistan Crisis: महँगाई से बदहाल पाकिस्तान, दो रोटी जुटाने के लिए लोग मोहताज़
  • January 13, 2023 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की जद्दोजहत और बदहाली से वाकये से हर कोई वाकिफ़ है. पाकिस्तान कंगाल होने की कगार पर है. इस वक़्त पाकिस्तान के लोगों के लिए दो वक़्त की रोटी जुटाना भी बेहद मुश्किल हो गया है. तो वहीं पाकिस्तान रेलवे भी इस समय बदहाली से जूझ रहा है. आपको बता दें, ऐसा हम हवा में ही नहीं कह रहे हैं बल्कि पाकिस्तान की मीडिया खुद मुल्क के कश्मक़श को बयां कर रही है.

• पाक में आसमान छूती महँगाई

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्थिक तंगी से जद्दोजहद कर रहे पाक में महँगाई आसमान छूती नज़र आ रही है. आलम ऐसा है कि लोग 2 रोटी जुटाने के लिए मोहताज़ है. आटा व राशन पाक की जनता के लिए आपस में ही फ़साद की जड़ बन रहा है. एक गरीब पर महँगाई की मार कुछ इस कदर है कि लोग सब्ज़ी तक नहीं जुटा पा रहे हैं. खबर है कि आने वाले वक़्त में इन दामों के और ऊपर जाने की उम्मीद है.

• सरकार के गोदाम खाली

इंसान के रोज़ी-रोटी की तमाम चीज़े जैसे कि गेहूँ, चावल, आटा, हरी सब्जी और प्याज सहित खाने- पीने हर चीज़ बहुत महँगी हो गई है. यही नहीं, सरकारी गोदाम भी खाली हो चुके हैं. चिकन के दामों में भी काफी इज़ाफ़ा हुआ है. बता दें, बीते महीने वहाँ पर चिकन के दाम 300 पाकिस्तानी रुपये जो अब बढ़कर इस महीने लगभग 700 पाकिस्तानी रुपये तक पहुँच गए हैं.

 

• जनवरी 2023 में पाकिस्तान में कीमतें इस तरह हैं:

 

प्याज- 215 पाकिस्तानी रुपये किलो

चिकन- 700 पाकिस्तानी रुपये किलो

गेहूं का आटा- पाकिस्तानी 160 रुपये किलो

तेल- 488 पाकिस्तानी रुपये किलो

चावल- 145 पाकिस्तानी रुपये किलो

बीन्स- 158.95 पाकिस्तानी रुपये किलो

टमाटर- 122 पाकिस्तानी रुपये किलो

अंडे- 400 पाकिस्तानी रुपये किलो

मटन- 1100 पाकिस्तानी रुपये किलो

देसी घी- 1800-2500 पाकिस्तानी रुपये किलो

• दो रोटी के लिए जान का जोख़िम

पाकिस्तान में आज आटा 139 पाकिस्तानी रुपये किलो बिक रहा है. यह हालात न सिर्फ आटे की है, बल्कि बाकी के चीजों के भी है, जैसे कि पेट्रोल, चावल, चीनी और घी और तमाम चीज़ें। मुल्क में तंगी कुछ इस क़दर छाई है कि लोग दो वक़्त की रोटी जुटाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. पाकिस्तान में रसोई गैस इतनी महँगी हो गई है कि अब उसे चोरी-छिपे पॉलीथीन में बेचा जा रहा है. जी हाँ, LP Gas वो ही गैस जो एक चिंगारी में आग पकड़ लेती है. आज मुल्क में थैलीयों में बेचीं जा रही है.

 

• जीने के लिए मर रहे हैं लोग

इन थैलियों (पाकिस्तान में पॉलीथीन में बेची जाने वाली गैस) के फटने और इससे जुड़ी घटनाओं में घायल हुए हैं. कुछ मरीज बेहद गंभीर रूप से ज़ख़्मी होते हैं। कई लोग तो ऐसे होते हैं जो अस्पताल तक नहीं पहुँच पाते हैं. आपको बता दें, गैस जमा करने का यह तरीका बेहद ख़तरनाक है. इसमें विस्फोट होने का खतरा रहता है.इस्लामाबाद के एक अस्पताल में रोजाना औसतन आठ ऐसे मरीज आते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक इससे जान भी जा सकती है, लेकिन लोग कहते हैं कि इसका कोई रास्ता नहीं है. क्योंकि सिलेंडर महँगा होता है.

• हवा हुआ पकिस्तान

सत्ता में काबिज़ होने के लिए इमरान खान ने नया पाकिस्तान बनाने का वादा किया था. इसमें गरीबी मिटाने से लेकर महँगाई पर लगाम लगाने तक ना जाने कितने किस्म के वादे किए गए. नौकरी… पानी… खाना… घर समेत 51 वादे, लेकिन इमरान सरकार साढ़े तीन साल की सत्ता में महज़ 2 वादे ही पूरे कर पाई. इस बीच महँगाई इतनी बेलगाम हो गई और इमरान खान बस पिछली सरकारों पर इल्ज़ाम डालते गए.

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

Advertisement