नई दिल्ली: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अब डिफॉल्ट होने की कगार पर है. इस स्थिति से बचने के लिए अब उसके पास केवल एक ही रास्ता है. जहाँ वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मदद से ही इस स्थिति से बाहर निकल सकता है. पाक इस समय IMF से बेलआउट पैकेज पर बात कर रहा है. हालांकि IMF की कठिन शर्तों से उसकी हालत खराब हो गई है. पकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने शुक्रवार को पकिस्तान की स्थिति को कल्पना से परे बताया है.
शुक्रवार(3 फरवरी) को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि देश के वित्त मंत्री इशाक डार और उनकी टीम इस समय जिस स्थिति से गुजर रहे हैं कोई भी इस बात की कल्पना नहीं कर सकता है. गौरतलब है कि इस हफ्ते मंगलवार को IMF की एक टीम पकिस्तान पहुंची थी. इस दौरान IMF
पाकिस्तान को 7 अरब डॉलर के लोन प्रोग्राम में शामिल करने के लिए नौंवी समीक्षा बैठक कर रही है. 9 फरवरी तक यह टीम पाकिस्तान के वित्त मंत्री और उनकी टीम से प्रोग्राम की शर्तों को लागू करवाने पर बातचीत कराएगी.
बता दें, IMF की कुछ शर्तों को पाकिस्तान में लागू करने के बाद महंगाई और बढ़ी है और रुपया ऐतिहासिक रूप से गिरा है. पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत को 16% तो खाना पकाने वाले गैस की कीमत 30% से बढ़ गई है. इसी कड़ी में शाहबाज़ शरीफ IMF की शर्तों को लेकर चिंतित नज़र आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि IMF की शर्तों को स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था इसलिए वह इस प्रोग्राम को मंजूरी दे रहे हैं. यदि देश IMF को नहीं अपनाएगा तो वह डिफ़ॉल्ट हो जाएगा.
शुक्रवार को देश की हालत बयां करते हुए पीएम शहबाज़ ने कहा, ‘इस समय हमारी आर्थिक चुनौती अकल्पनीय है. IMF की समीक्षा पूरी करने के लिए हमें जिन शर्तों को पूरा करना है, वे कल्पना से परे हैं.’ विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही IMF का पैकेज इस समय पाकिस्तान को डिफ़ॉल्ट होने से बचा लेगा लेकिन आने वाले समय में ये सभी समस्याओं का हल नहीं है. पाकिस्तान की बीमार अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए अभी भी देश में कई अहम सुधार करने की आवश्यकता है.
IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल
IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…