Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Crisis: पाकिस्तान में पलायन का दौर शुरू, बीते साल इतने लोगों ने छोड़ा मुल्क

Pakistan Crisis: पाकिस्तान में पलायन का दौर शुरू, बीते साल इतने लोगों ने छोड़ा मुल्क

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की जद्दोजहद और बदहाली के वाकये से दूसरे देश भी वाकिफ़ है. पाकिस्तान कंगाल होने की कगार पर है. आलम ऐसा है कि पाक में महँगाई आसमान छूती नज़र आ रही है. खबरों की मानें तो, लोग 2 वक़्त की रोटी जुटाने के लिए मोहताज़ है. आटा व राशन पाक की जनता के […]

Advertisement
Pakistan Crisis: पाकिस्तान में पलायन का दौर शुरू, बीते साल इतने लोगों ने छोड़ा मुल्क
  • January 14, 2023 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की जद्दोजहद और बदहाली के वाकये से दूसरे देश भी वाकिफ़ है. पाकिस्तान कंगाल होने की कगार पर है. आलम ऐसा है कि पाक में महँगाई आसमान छूती नज़र आ रही है. खबरों की मानें तो, लोग 2 वक़्त की रोटी जुटाने के लिए मोहताज़ है. आटा व राशन पाक की जनता के लिए आपस में ही फ़साद की जड़ बन रहा है. एक गरीब पर महँगाई की मार कुछ इस कदर है कि लोग सब्ज़ी तक नहीं जुटा पा रहे हैं. खबर है कि आने वाले वक़्त में पाक के हालात और बदतर हो सकते हैं.

 

• पलायन कर रहे हैं लोग

इन्हीं सब के बीच खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान से लाखों की तादाद में लोगों ने पलायन किया है. जी हाँ, भुखमरी से बचने के लिए बड़े तादाद में लोग देश को छोड़कर भाग रहे हैं. पाक के लिए यह दौर बेहद मुश्किल चल रहा है. आँकड़ों के हवाले से आपको बता दें कि बीते साल में पाकिस्तान में इतिहास का सबसे बड़ा पलायन हुआ है.

• देश छोड़ भागे पाकिस्तानी

खबर के मुताबिक, साल 2022 में पाकिस्तान से 832,339 लोगों ने पलायन किया। साल 2016 के बाद यह सबसे बड़ा आँकड़ा है. ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन एंड ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट (Bureau of Immigration and Overseas Employment) के मुताबिक साल 2022 में देश छोड़ने वालों की तादाद में 200% का इजाफ़ा हुआ है.

 

• किन लोगों ने छोड़ा मुल्क ?

आपको बता दें, देश छोड़ भागने वालों में से 90 हजार स्किल्ड लोग थे. जी हाँ, इन लोगों में डॉक्टर्स, मैनेजर, इंजीनियर्स आईटी एक्सपर्ट्स, अकाउंटेट्स,आदि शामिल थे. इस तादाद में से करीब 799,507 लोग मिडिल ईस्ट की ओर चले गए. जिन देशों की ओर पाकिस्तानियों ने रुख किया उनमें सऊदी अरब, यूएई, ओमान, कतर, बहरीन और कुवैत शामिल हैं.

• इन देशों की ओर किया रुख

सऊदी अरब- 514,909 लोग
यूएई- 128,477 लोग
ओमान- 82,380 लोग
कतर- 57,999 लोग
बहरीन- 13,653 लोग
कुवैत- 2,089 लोग

 

• सरकार के गोदाम खाली

इंसान के रोज़ी-रोटी की तमाम चीज़े जैसे कि गेहूँ, चावल, आटा, हरी सब्जी और प्याज सहित खाने- पीने हर चीज़ बहुत महँगी हो गई है. यही नहीं, सरकारी गोदाम भी खाली हो चुके हैं. चिकन के दामों में भी काफी इज़ाफ़ा हुआ है. बता दें, बीते महीने वहाँ पर चिकन के दाम 300 पाकिस्तानी रुपये जो अब बढ़कर इस महीने लगभग 700 पाकिस्तानी रुपये तक पहुँच गए हैं.

 

यह भी पढ़ें

 

Pakistan Crisis: महँगाई से बदहाल पाकिस्तान, दो रोटी जुटाने के लिए लोग मोहताज़

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement