पाकिस्तान संकट नई दिल्ली, पाकिस्तान में बीते रविवार बड़ा सियासी बवाल हुआ. इमरान सरकार के खिलाफ पेश हुआ अविश्वास मत ख़ारिज कर दिया गया. पीएम की शिफारिश पर संसद भंग हो गयी और विपक्ष की शिकायत सुप्रीम कोर्ट में जा पहुंची. जिसपर अब चीफ जस्टिस ने सुनवाई की है. क्या बोले मुख्य न्यायधीश? पकिस्तान कोर्ट […]
नई दिल्ली, पाकिस्तान में बीते रविवार बड़ा सियासी बवाल हुआ. इमरान सरकार के खिलाफ पेश हुआ अविश्वास मत ख़ारिज कर दिया गया. पीएम की शिफारिश पर संसद भंग हो गयी और विपक्ष की शिकायत सुप्रीम कोर्ट में जा पहुंची. जिसपर अब चीफ जस्टिस ने सुनवाई की है.
पकिस्तान कोर्ट में अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज करने के संबंध में कार्यवाही की जा रही है. जहां पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने मामले में सुनवाई के दौरान डिप्टी स्पीकर के प्रस्ताव रद्द फैसले में खामी बताई है. बता दें 3 अप्रैल को पाकिस्तान की संसद में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना था. जिसके कुछ समय पहले ही संसद के डिप्टी स्पीकर कासिम ख़ान सूरी ने इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया.
मुख्यन्यायधीश ने अपनी सुनवाई के दौरान कहा कि ‘एक बात तो साफ़ है कि ये आदेश सही नहीं था, आगे का कदम क्या होगा?’ बता दें की चीफ जस्टिस की ये टिप्पणी ने चार जस्टिस द्वारा उनके परामर्श जानने के बाद की गयी है.
अटॉर्नी जनरल ने कहा की ‘मैं चुनाव को लेकर आगे चिंतित हूं. लेकिन मैं आदेश का बचाव नहीं कर सकता.’ अटॉर्नी जनरल के इस बयान पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने कहा, हमे राष्ट्र हित का भी ध्यान रखना है.’ आपको बता दें पाकिस्तान में बनती बिगड़ती सियासी गर्माहट के बीच सुप्रीम कोर्ट में भी सुरक्षा कर्मी और पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
पाकिस्तान के लिए रविवार का दिन काफी सियासी उलट पलट वाला रहा. विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज हो गया और संसद भंग हो गयी. लेकिन इसी बीच पीएम इमरान ने बड़ा फैसला भी लिया. उन्होंने पंजाब के राज्यपाल चौधरी मोहम्मद सरवर को हटा दिया. पंजाब की सियासत भी बदली गयी. अब विपक्ष मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गया है. अभी भी मामले में सुनवाई की जा रही है.
पकिस्तान में सियासी बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने अपनी कार्यवाही को पूरा कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने इस फैसले को सुरक्षित रख लिया है. बता दें आज सुनवाई का तीसरा दिन रहा. जहां, मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने बताया कि आज शाम इफ्तार के बाद मामले में सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले को सुनाएगा.