इस्लामाबादः चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान (सीजीपी) मियां साकिब निसार द्वारा दिए गए भाषण का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने भाषण के एक अंश में पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने महिलाओं को लेकर बेहद अटपटी बात कही है. पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सीजीपी कह रहे हैं कि मुझे बताया गया है कि भाषण महिलाओं की स्कर्ट जैसा होता है. बहुत लंबा नहीं होता, जो दिलचस्पी खो देता है. यह बहुत छोटा भी नहीं होता कि पूरा विषय शामिल न हो सके.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार कमर आर कुरैशी ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान के प्रमुख न्यायाधीश ने ये बात कराची में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कही थी. वीडियो में पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश मियां साकिब निसार कह रहे हैं कि भाषण महिलाओं की स्कर्ट की तरह होती है. पत्रकार द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल किया जा रहा है. लोग सीजीपी पर खूब तंज कस रहे हैं.
बता दें इससे पहले पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पाकिस्तानी कंपनी से जुड़े फर्जी मामले को राष्ट्रीय शर्म करार दिया था और इस कथित ‘डिप्लोमा मिल’मामले में देश की शीर्ष जांच एजेंसी को जांच के आदेश दिए थे. पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश के भाषण का हिस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस भाषण को लेकर लोग सीजीपी पर खूब तंज कस रहे हैं.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे युवा प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न बनने वाली हैं मां, सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…