इस्लामाबाद. साल के पहले ही दिन आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े तेवर के बाद पाकिस्तान अब आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर हो गया है. अमेरिकी मदद रुकने से तिलमिलाए पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (JuD) और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (FIF) को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. पाक गृह मंत्रालय द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर कुल 72 प्रतिबंधित संगठनों को ब्लैकलिस्ट किए जाने की जानकारी दी गई है.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकलिस्ट किए गए इन संगठनों को किसी भी प्रकार की मदद (वित्तीय या अन्य किसी तरह से) को अपराध माना जाएगा और उसके हिसाब से कार्रवाई भी की जा सकती है. पाक सरकार ने सोमवार को उन संगठनों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का फैसला किया जो भूमिगत होकर काम कर रहे हैं. सरकार ने इन संगठनों की धन जुटाने संबंधी गतिविधियों पर अंकुश लगा दिया है.
वहीं दूसरी तरफ आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान से खफा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाक को दी जाने वाली पूरी सहायता पर रोक लगाने के विचार का स्वागत किया है. शुक्रवार को अमेरिकी सीनेटर रैन पॉल ने शुक्रवार को ट्वीट कर अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद में थोड़ी कटौती के बजाय पूरी रोक देने का प्रस्ताव रखा. अपनी पार्टी के साथी के इस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देने से डोनाल्ड ट्रंप खुद को रोक नहीं पाए और ट्वीट किया, ‘गुड आइडिया रैन!’ साल के पहले ही दिन पाकिस्तान को लताड़ लगाने के बाद ट्रंप के इस रुख से स्पट नजर आ रहा है कि अमेरिका अब पाक को मदद देने के मूड में नहीं है. रैन पॉल ने वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद को अमेरिका में पुल और सड़क निर्माण में लगाने का सुझाव दिया है.
आर्थिक मदद रोकने के बाद अमेरिका की पाकिस्तान को नई धमकी, नही रुका आतंकवाद तो हर तरह से निपटेंगे
अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका, दो अरब डॉलर की सुरक्षा मदद रोकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फटकार और सैन्य मदद रुकने के बाद बौखलाया पाकिस्तान!
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…
धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…