नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान के मुल्तान में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर हामिदपुर कनोरा इलाके में पेट्रोलियम गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया, इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

रिहायशी इलाकों में गिरा मलबा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलपीजी टैंकर के विस्फोट की वजह से आग फैल गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना भयानक था कि क्षतिग्रस्त वाहन का मलबा रिहायशी इलाकों में जा गिरा, इसकी वजह से आस-पास के क्षेत्रों में भारी नुकसान भी हुआ है।

मृतका का आंकड़ा बढ़ सकता है

बचाव अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया गया, लेकिन कई लोगों को बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत काफी गंभीर है, जिसे देखते हुए आशंका जाहिर की जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें-

नाइजीरिया में जिहादी आत्मघाती हमला, 27 सैनिक मारे गए