Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पीएम मोदी के भाषण पर पाकिस्तान ने कहा- चुनावी बहस में हमें मत घसीटो, अपने दम पर जीतो

पीएम मोदी के भाषण पर पाकिस्तान ने कहा- चुनावी बहस में हमें मत घसीटो, अपने दम पर जीतो

गुजरात के पालनपुर में पीएम मोदी के भाषण को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने झूठा और बेबुनियाद बताते हुए कहा कि भारत अपनी राजनीति में पाकिस्तान को न घसीटे. पाक विदेश प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए ट्वीट किया.

Advertisement
PM Modi
  • December 11, 2017 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबाद गुजरात चुनाव के लिए पालनपुर में रैली को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सोमवार को पाकिस्तान ने सफाई दी कि भारत अपनी राजनीति में उनको न घसीटे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर कहा है कि भारत को अपने चुनावी भाषण में पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए और झूठी बातों की जगह खुद अपने दम पर जीत हासिल करनी चाहिए. पाकिस्तान के लिए पीएम मोदी द्वारा कही गई बातों को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता फैसल ने बेबुनियाद बताया है.

बता दें कि बनासकांठा के पालनपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि उनके घर पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त की गुप्त बैठक में मनमोहन समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. साथ ही पीएम मोदी ने सवाल उठाया था कि उस गुप्त बैठक की जरूरत ही क्यों पड़ी थी और पाकिस्तानी कांग्रेस अहमद पटेल को सीएम बनाने का पक्ष क्यों ले रहा है.
रैली में उन्होंने कहा था कि एक तरफ पाकिस्तानी सेना के पूर्व डीजी गुजरात के चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान के लोग मणिशंकर अय्यर के आवास पर बैठक कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व महानिदेशक (डीजी) सरदार अरशद रफीक का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को सीएम बनाने का समर्थन किया था.

गौरतलब है कि मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को नीच बोला था जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. पीएम मोदी ने अय्यर पर पलटवार करते हुए निशाना साधा था. हालांकि कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था वहीं अय्यर ने मीडिया के सामने आकर माफी भी मांगी थी.

यह भी पढ़ें- BJP अध्यक्ष अमित शाह ने इंडिया न्यूज को दिए Exclusive इंटरव्यू में कहा- राम मंदिर चुनाव का मुद्दा नहीं, इससे हमारी भावनाएं जुड़ी हैं

BJP मंत्री की सभा में पाटीदार महिलाओं का थाली-बेलन लेकर हंगामा, सभा छोड़कर भागे पुरुषोत्तम रुपाला

 

 

Tags

Advertisement