नई दिल्ली। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच सोमवार को पंजाब विश्वविद्यालय में कट्टरपंथी इस्लामिक छात्र संगठन के सदस्यों ने होली मना रहे हिंदू छात्रों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 15 हिंदू छात्र घायल हो गए। कट्टरपंथियों ने होली मनाने […]
नई दिल्ली। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच सोमवार को पंजाब विश्वविद्यालय में कट्टरपंथी इस्लामिक छात्र संगठन के सदस्यों ने होली मना रहे हिंदू छात्रों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 15 हिंदू छात्र घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में करीब 15 हिंदू छात्र होली मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। विश्वविद्यालय के एक और छात्र और घटना के चश्मदीद काशिफ ब्रोही ने कहा कि जैसे ही हिंदू छात्र लॉ कॉलेज के लॉन में जमा हुए इस्लामी जमीयत तुलबा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें होली मनाने से रोका, इसके बाद दोनों के बीच झड़प हुई, जिसमें करीब 15 हिंदू छात्र घायल हो गए।
विश्वविद्लाय के छात्र काशिफ ब्रोही ने बताया कि हिंदू छात्रों ने होली मनाने के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति ली थी। वहीं, हमले में घायल हुए छात्र खेत कुमार ने कहा कि इस्लामी जमीयत तुलबा के कार्यकर्ताओं के विरोध में कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय के गार्डों ने भी उनके साथ मारपीट की।
कट्टरपंथियों के हमले में घायल हुए छात्र खेत कुमार ने आगे बताया कि आईजेटी कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। वहीं, इस्लामी जमीयत तुलबा के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने इस घटना में आईजेटी की संलिप्तता से इनकार किया है। वहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद