पाकिस्तान की विधानसभा में जमकर बरसे लात- घूंसे, विधायकों ने उछल-उछल कर मारे थप्पड़, देखें वीडियो

नई दिल्लीः भारत की पड़ोसी देश पाकिस्तान कभी अपनी फजीहत करवाने से नही चूकता। ना वहां की जनता को देश की इज्जत की पड़ी है और ना ही नेताओं को। फिलहाल पाकिस्तान की विधानसभा की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें विधायक और उनके समर्थक एक दूसर से गुंड़ो की तरह लड़ रहे हैं। […]

Advertisement
पाकिस्तान की विधानसभा में जमकर बरसे लात- घूंसे, विधायकों ने उछल-उछल कर मारे थप्पड़, देखें वीडियो

Neha Singh

  • October 9, 2024 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्लीः भारत की पड़ोसी देश पाकिस्तान कभी अपनी फजीहत करवाने से नही चूकता। ना वहां की जनता को देश की इज्जत की पड़ी है और ना ही नेताओं को। फिलहाल पाकिस्तान की विधानसभा की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें विधायक और उनके समर्थक एक दूसर से गुंड़ो की तरह लड़ रहे हैं। यह वीडियो @ghulamabbasshah द्वारा एक्स पर पोस्ट किया गया है।

लड़ाई की शुरूआत तब हुई जब एक विधायक ने कैबिनेट मिनिस्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधित गंभीर आरोप लगाए। ये बात दूसरे सांसद के समर्थकों को नागवार गुजरी और उन्होंने लड़ाई शुरू कर दी। मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया था। इस दौरान राहत मामलों पर केपी सीएम के विशेष सहायक नेक मोहम्मद डावर के समर्थकों ने दक्षिण वजीरिस्तान से पीटीआई विधायक इकबाल वजीर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें धमकी भी दी। हालांकि, 2 दिन पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मोहम्मद डावर और इकबाल वजीर के बीच बहस चल रही है, जिसके चलते दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए।

जमकर बरसे लात घूंसे

मोहम्मद डावर और इकबाल वजीर के समर्थकों ने विधानसभा हॉल में ही मारपीट शुरू कर दी। उस दौरान सुरक्षा गार्ड ने दोनों पक्षों के लोगों को बाहर निकालने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो रहा था। इस वजह से काफी देर तक मारपीट जारी रही। हैरानी की बात यह है कि जब तक स्पीकर विधानसभा के अंदर मौजूद थे, तब तक दोनों सांसद एक-दूसरे से बहस करते रहे, लेकिन जैसे ही स्पीकर हॉल से बाहर निकलते ही वजीर ने नेक मोहम्मद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उनकी पिटाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ेः-दोस्त दोस्त ना रहा! हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद शिवसेना से लेकर AAP तक ने सुनाई खरी खोटी

कमलनाथ वाली गलती कर बैठे हुड्डा, ऐसे हार गए हरियाणा की जीती हुई बाजी!

Advertisement