Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारतीय गाना ‘हाई रेटड गबरू’ गुनगुनाकर मुश्किल में फंसी पाकिस्तानी लड़की, मिली ये सजा

भारतीय गाना ‘हाई रेटड गबरू’ गुनगुनाकर मुश्किल में फंसी पाकिस्तानी लड़की, मिली ये सजा

पाकिस्तान के सियालकोट हवाई अड्डे पर गत दो सालों से काम कर रही एक लड़की को भारतीय गाना हाई रेटेड गबरू गुनगुगाना इतना महंगा पड़ गया जितना उसने कभी सोचा भी नहीं होगा. दरअसल वह पाकिस्तानी झंडे लगी टोपी पहनते समय एक भारतीय गाना ‘हाई रेटेड गबरू’ गुनगुना रही थी. जिसके बाद उसपर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाते हुए उसके वेतन और भत्तों में दो साल तक वृद्धि पर रोक लगा दी है.

Advertisement
AIRPORT
  • September 4, 2018 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बीते सोमवार को पाकिस्तान की एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स ने अपनी एक 25 वर्षीय महिला कर्मचारी को छोटी सी बात के लिए दंडित कर दिया. दरअसल वह पाकिस्तानी झंडे लगी टोपी पहनते समय एक भारतीय गाना ‘हाई रेटेड गबरू’ गुनगुना रही थी जिसका वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइटों पर वायरल हो गया. इसकी जानकारी लगते ही अधिकारियों ने मामले की जांच का आदेश दिया. जिसके बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स (एएसएफ) ने महिला पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाते हुए उसके वेतन और भत्तों में दो साल तक वृद्धि पर रोक लगा दी है.

इसके साथ ही महिला को आगाह किया गया है कि वह भविष्य में ऐसी कोई गलती न दोहराए अन्यथा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं बल्की महिला के सोशल मीडिया पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह कर्मचारी ‘हाय ये नखरा तेरा नी… हाई रेटेड गबरू’ गाने को गुनगुना कर पर डांस कर रही थी.

डॉन न्यूज की मानें तो महिला सियालकोट हवाई अड्डे पर गत दो सालों से काम कर रही थी. जैसे ही उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एयरपोर्ट इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे. आरोपों, कार्रवाई और सजा के बाद महिला ने एएसएफ को आश्वस्त किया है कि वह फिर इस तरह का वीडियो नहीं बनाएगी

तमिलनाडुः बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाने पर महिला की गिरफ्तारी का DMK चीफ स्टालिन ने किया विरोेध, कहा- मैं भी बोलूंगा, BJP सरकार हाय-हाय

बायोफ्यूल से उड़ा प्लेन: जेट्रोफा के तेल से देहरादून से दिल्ली पहुंचा स्पाइसजेट का जहाज

 

Tags

Advertisement