Inkhabar logo
Google News
Pakistan: पाकिस्तान में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 10 आतंकी ढेर

Pakistan: पाकिस्तान में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 10 आतंकी ढेर

नई दिल्ली: पाकिस्तान की सेना ने 10 आतंकवादियों को मार गिराया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तान की सेना ने एक अभियान के दौरान 10 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है. इसकी जानकारी बीते मंगलवार को पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने दी.

अभियान के दौरान की गई कार्रवाई

विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेना की तरफ से एक ऑपरेशन चलाया गया. इसकी जानकारी पाकिस्तानी सेना में मीडिया के प्रवक्ता ने दी. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे टैंक जिले में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना सेना को मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना ने 10 आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की. उन्होंने आगे कहा कि ये सभी मारे गए आतंकी आम लोगों से जबरन धन वसूली भी किया करते थे. उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद, विस्फोटक हथियार भी बरामद किए गए हैं.

चार पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या के बाद हुई कार्रवाई

बता दें कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी सेना के 4 जवानों की हत्या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादियों ने कर दी थी. इसकी पुष्टि खुद पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने की. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 28 सितंबर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 3 आतंकियों को सेना ने मार गिराया. इस मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी सेना के 4 जवानों को भी जान गंवानी पड़ी थी. इसके बाद सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन 10 आतंकियों को मार गिराया.

KCR को लेकर पीएम मोदी के दावे पर राहुल गांधी का तंज- ‘प्रधानमंत्री ने खुलेआम कबूल कर लिया…

Tags

Army in Pakistankhyber pakhtunkhwa police encounterPakistan Army in khyber pakhtunkhwapakistan newsTehreek-e-Taliban Pakistan
विज्ञापन