Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Airlines Captain Pilot Training Abuse Expletives: मां-बहन की गाली से पायलट को जहाज लैंडिंग ट्रेनिंग दे रहे कैप्टन का वीडियो वायरल

Pakistan Airlines Captain Pilot Training Abuse Expletives: मां-बहन की गाली से पायलट को जहाज लैंडिंग ट्रेनिंग दे रहे कैप्टन का वीडियो वायरल

Pakistan Airlines Captain Pilot Training Abuse Expletives: पाकिस्तान का एक एयरलाइन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां कैप्टन ट्रेनिंग के दौरान पायलट को गंदी मां बहन की गाली देता सुनाई दे रहा है, यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां यूजर ने कैप्टन को हटाने की मांग की.

Advertisement
Pakistan Airlines Captain Pilot Training Abuse Expletives video
  • October 20, 2018 12:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इस्लामाबाद. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के लिए दावा किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान की एयरलाइन कैप्टन का वीडियो है. इस वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि कैप्टन मां बहन की गाली देकर पायटल को ट्रेनिंग दे रहा है. बताया जा रहा है कि कैप्टन को ये नहीं मालूम था कि उसकी आवाज यात्रियों को भी सुनाई दी रही है. 

इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि कैप्टन ट्रेनिंग के दौरान सिखा कम और गालियां ज्यादा दे रहा है. कैप्टन पायलट को जहाज लैडिंग की ट्रेनिंग दे रहा है जिस दौरान वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रही है. जिसके बाद कैप्टन की काफी आलोचना की जा रही है. बता दें इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं  मिली है केवल यह पता चल सका है कि ये वीडियो करीब दो हफ्ते पहले शेयर की गई थी.

https://www.youtube.com/watch?v=r6cNIJF8Mjk

हालांकि इस वीडियो को लेकर फेसबुक पर पाकिस्तान और हिंदुस्तान की बहस छिड़ गई. जबकि एक यूजर ने लिखा कि इस सबके पीछे एक व्यक्ति की गलती है और व्यवहार की गलती है. वहीं कई यूजर ने कैप्टन को नौकरी से निकालने की मांग की. वहीं अभी तक पता नहीं चल पाया है कि कैप्टन के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया है या नहीं.

https://www.facebook.com/mni.infonet/videos/282567745916448

Funny Run Out in Cricket: इन क्रिकेटर्स के रन आउट के वीडियो देखकर आपके पेट में दर्द होने लगेगा

क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रन आउट होने के बाद पाकिस्तान के अजहर अली बोले- बेटे को कैसे दिखाऊंगा मुंह

Tags

Advertisement