नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान ने एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान ने कश्मीर का राग अलापा है। भारत ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा है कि वह ऐसी बेकार टिप्पणियों का जवाब देकर सुरक्षा परिषद का वक्त बर्बाद नहीं करेंगी।
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने, यूएन के चार्टर के सिद्धांतों को कायम रखते हुए प्रभावी बहुपक्षवाद’ विषय पर चर्चा की जा रही थी। इसी दौरान पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने की नाकाम कोशिश की।
बता दें कि, इस महीने रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जब बहस की अध्यक्षता कर रहे थे, उसी दौरान पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने जम्मू-कश्मीर के विषय को उठाने की कोशिश की, जिस पर भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि इस सम्मानित मंच ने आज एक प्रतिनिधि की कुछ बेकार टिप्पणियां सुनीं, जो विशुद्ध रूप से अज्ञानता और उपनिवेशवाद के बुनियादी तथ्यों पर समझ की कमी के वजह से की गई।
गौरतलब है कि, पाकिस्तान इससे पहले भी कई बार विभिन्न वैश्विक मंचों पर कश्मीर मुद्दे को उठा चुका है। 5 अगस्त 2019 को भारत ने जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म किया था। इसके बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। वो हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाने की पुरजोर कोशिश करता है।