पाकिस्तान: कराची के बहुमंजिला मॉल में लगी भीषण आग, चार लोगों की मौत

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची शहर में एक शॉपिंग और आवासीय मॉल में आग लगने से बुधवार शाम को 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आयशा मंजिल इलाके में स्थित इमारत से 3 जले हुए शव बरामद किए गए हैं।

हालांकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में कहा कि चार शवों को सिविल अस्पताल भेजा गया है, जबकि अस्पताल में दो लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं दमकल विभाग के अधिकारी हुमायूं खान ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी और जल्द ही तीन अन्य मंजिलों में फैल गई. उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर में करीब 200 दुकानें हैं, जबकि आवासीय अपार्टमेंट के अलावा चार और मंजिलें हैं।

इमारत में और शवों पड़े होने का आशंका

हुमायूं खान ने कहा कि इस बात की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां और चालक दल मौके पर पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों की सहायता से सबसे पहले सभी आवासीय अपार्टमेंटों को खाली कराया और लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले गए. उन्होंने कहा कि आग बुझाने का काम अभी भी जा रही है और इमारत में शव एवं घायलों के फंसे होने की आशंका है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Fire Multi Storey MallFour People KilledKarachiKarachi Mall FireMall FirepakistanPakistan Fire
विज्ञापन