Pak PM Imran Khan Rally in Muzaffarabad PoK: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को मुजफ्फराबाद में कश्मीरी एकजुटता रैली की. रैली में पाक पीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी को बुजदिल औक अत्याचारी करार देते हुए कहा कि कश्मीर की जनता अपने अधिकारों के खिलाफ आवाज जरूर उठाएगी. इसके साथ ही उन्होंने पीओके के नागरिकों से अपील की कि वे बंदूक उठाकर कश्मीरी भाई-बहनों के अधिकारों की रक्षा करें.
मुजफ्फराबाद. Pak PM Imran Khan Rally in Muzaffarabad PoK: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए हुए हैं और बीते एक महीने से ज्यादा समय से बयानबाजी करते हुए दुनियाभर के देशों के सामने रोते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में इमरान खान ने शुक्रवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित मुजफ्फराबाद में विशाल रैली की. पाक पीएम इमरान खान के इस रैली का आयोजन कश्मीर के लोगों के समर्थन में किया था और इसे #KashmirSolidarityJalsa #PakistanStandsWithKashmir और #westandwithkashmir जैसे कई नाम दिए गए. इमरान खान की इस रैली में शाह महमूद कुरैशी, फवाद चौधरी समेत नई नेता, क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और कई सिलेब्रिटीज मौजूद थे. सभी इस रैली के जरिये कश्मीरियों के समर्थन की बात कर रहे थे.
रैली में पाक पीएम इमरान खान ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर जहर उगला और आरोप लगाया कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ अत्याचार कर रही है. इमरान खान ने पीएम मोदी को बुजदिल बताते हुए कहा कि वह बेगुनाह कश्मीरियों के ऊपर हजारों फौज तैनात कर उनके अधिकारों का हनन कर रहे हैं. इमरान खान ने पीओके के निवासियों को उकसाते हुए कहा कि हमें मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलना चाहिए और बताना चाहिए कि हम कश्मीरियों के साथ खड़े हैं. यहां तक कि इमरान खान ने लोगों से बंदूक उठाने तक की अपील कर डाली.
Don't know about Kashmir, but Imran Khan has definitely become an ambassador of RSS for the world and beyond. https://t.co/nMJ6ZpD217
— Naila Inayat (@nailainayat) September 13, 2019
मुजफ्फराबाद रैली में पाक पीएम इमरान खान ने चिरपरिचित अंदाज में पीएम मोदी पर हमला करते हुए उनपर आरएसएस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. खान ने कहा कि चाहे पीएम मोदी लाख कोशिशें कर लें, लेकिन कश्मीर की जनता अपने अधिकारों के लिए जरूर आवाज उठाएगी और मोदी सरकार को करारा जवाब देगी. पाक पीएम इमरान खान अपने आधे घंटे के भाषण के दौरान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 से हटाए जाने के फैसले को लेकर पीएम मोदी पर हमलावर रहे.
PM Imran Khan and Shahid Afridi at today's Muzaffarabad jalsa for Kashmir.💖💖💖👍#KashmirSolidarityJalsa pic.twitter.com/RJQriADzrx
— F A I S A L (@FaisalwaqarPAK) September 13, 2019
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की कश्मीरियों की एकजुटता के लिए पीओके स्थित मुजफ्फराबाद में बुलाई रैली को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. पीओके के पॉलिटिकल एक्टिविस्ट अमजद अयूब मिर्जा ने पाक पीएम की मुजफ्फराबाद रैली को फ्लॉप शो बताते हुए कहा कि एबटाबाद और रावलपिंडी से हजारों लोगों को ट्रक में भरकर पीओके ले जाया गया. वहीं पीओके की जनता ने पीएम इमरान की रैली का बायकॉट किया. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि दोनों देश के पीएम अपना-अपना एजेंडा सेट करने के लिए जनता को बरगला रहे हैं.
Amjad Ayub Mirza, Political Activist from PoK: Imran Khan's rally in Muzaffarabad (PoK) has been a flop show, people were loaded in trucks from Abbottabad & Rawalpindi for the rally. People in PoK have boycotted the rally completely. The world should congratulate people over it. pic.twitter.com/eOWgnBLcB7
— ANI (@ANI) September 13, 2019