Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • संसद में गरजे बिलावल भुट्टो, कभी भुट्टो नहीं बन सकता इमरान

संसद में गरजे बिलावल भुट्टो, कभी भुट्टो नहीं बन सकता इमरान

नई दिल्ली, पाकिस्तान की संसद में इस समय जोरदार हंगामा छिड़ा हुआ है, इस दौरान बिलावल भुट्टो संसद में इमरान खान पर खूब तीखे वार किए. बिलावल ने कहा कि असली साजिश तो ये है कि खान स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव से डरते हैं, बिलावल ने इमरान पर इलज़ाम लगाते हुए कहा कि इमरान पहले […]

Advertisement
बिलावल भुट्टो
  • April 9, 2022 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, पाकिस्तान की संसद में इस समय जोरदार हंगामा छिड़ा हुआ है, इस दौरान बिलावल भुट्टो संसद में इमरान खान पर खूब तीखे वार किए. बिलावल ने कहा कि असली साजिश तो ये है कि खान स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव से डरते हैं, बिलावल ने इमरान पर इलज़ाम लगाते हुए कहा कि इमरान पहले फ़ैज़-याब थे और अब फिर से वो फ़ैज़-याब बनना चाहते हैं. इमरान चाहे हज़ार कोशिशें कर लें लेकिन वे राजनीतिक शहीद नहीं बन सकते.

संसद में बोले बिलावल, इमरान बहुमत खो चुके..

बिलावल भुट्टो ने संसद में ये भी कहा कि यदि इमरान खान 1000 कोशिशें करें तब भी इमरान कभी भुट्टो नहीं बन सकते हैं. बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान कभी राजनीतिक शहीद नहीं बन सकता. बिलावल भुट्टो ने आगे कहा कि इमरान ने न सिर्फ बहुमत की तौहीन की, बल्कि संसद की भी तौहीन की. बिलावल भुट्टो ने संसद में कहा कि कितने झूट हैं, कितने लाऊं तुम्हारे सामने बिलावली. प्रधानमंत्री इमरान खान अब बहुमत खो चुके हैं. इसके बाद भुट्टो ने अध्यक्ष पर भी इलज़ाम लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष महोदय, आप भी इमरान के अपराधों में शामिल हैं. कप्तान अभी भी घर में मौजूद नहीं है, वो अपना बचाव कर रहे हैं, वो पारदर्शी चुनाव चाहते ही नहीं है.

‘कप्तान’ मैदान से भागा

बिलावल भुट्टो जरदारी ने संसद में कहा कि इमरान खान बहुमत खो चुके हैं और कप्तान इमरान खान अब मैदान से भाग गए हैं. उन्होंने कहा कि आज भी सदन में इमरान खान मौजूद नहीं है, इसके बाद भुट्टो ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन करें और मतदान कराएं. बिलावल ने कहा कि स्पीकर पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि स्पीकर भी कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं.

छलका महमूद कुरैशी का दर्द

अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से पहले इमरान खान की सरकार में मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी का दर्द छलक आया है. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से पहले ही हार मान ली है. उन्होंने कहा कि “हम आज हम हैं लेकिन हम कल नहीं होंगे.” आगे महमूद कुरैशी का दर्द छलक आया और उन्होंने कहा कि ऐसा कब हुआ है, जब बहुमत से चुनी हुई सरकार को इस तरह से सत्ता से बेदखल कर दिया जाए.

 

आसमान छू रहे सब्ज़ियों के दाम, आम आदमी के लिए सिर्फ आलू-प्याज़

Booster Dose Cost : कोविशील्ड और कोवैक्सीन की बूस्टर डोज के दामों में कटौती, जानिए पहले और वर्तमान कीमत

Advertisement