इस्लामाबाद: पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अब बदतमीजी पर उतर आए हैं। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जहां आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को आईना दिखाया, वहीं बिलावल भुट्टो इतने भड़के कि उन्होंने न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोल दिए. ऐसे शब्द जो कहे या लिखे नहीं जा सकते। बिलावल की इस टिप्पणी के बाद भाजपा आज राजधानी दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.
जयशंकर ने कहा था कि “दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के मुख्य केंद्र के तौर पर देखती है. ऐसे में पाकिस्तान को अपने हरकतों में सुधार करना चाहिए और एक अच्छा पड़ोसी बनने की पहल करनी चाहिए: बिलावल भुट्टो इस सच्चाई को बर्दाश्त करने में असमर्थ थे और, पाकिस्तानी मीडिया से सवाल-जवाब के दरमियान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.
यही नहीं, बिलावल भुट्टो ने RSS पर भी हमला किया और कहा कि यह वही संगठन है जो महात्मा गांधी की विचारधारा में विश्वास नहीं करता है, जिसकी मूर्ति संयुक्त राष्ट्र परिसर में स्थापित की गई थी। ये वो लोग है जो उनके हत्यारे का सम्मान करते हैं. बिलावल ने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्षता से ताल्लुक खोता जा रहा है।
एस जयशंकर ने 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने के लिए पाकिस्तान पर तीखा हमला भी किया है। उन्होंने कहा कि दुनिया यह नहीं भूली है कि आतंकवाद की जड़ कहाँ है और इसकी छाप बाहर भी दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि आप किसी तरह की गलतफहमी में जिएं, आपको यह बात याद रखनी चाहिए। बता दें, इससे पहले पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने इल्ज़ाम लगाया था कि “भारत से बेहतर आतंकवाद का इस्तेमाल किसी देश ने नहीं किया है.”
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…