September 29, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • भारत दौरे पर आएंगे PAK विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, PM मोदी पर की थी विवादित टिप्पणी
भारत दौरे पर आएंगे PAK विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, PM मोदी पर की थी विवादित टिप्पणी

भारत दौरे पर आएंगे PAK विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, PM मोदी पर की थी विवादित टिप्पणी

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : April 20, 2023, 3:42 pm IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जल्द ही भारत दौरे पर आने वाले हैं. दरअसल पाक विदेश मंत्री गोवा में होने वाली विदेश मंत्रियों की SCO समिट में शामिल होंगे. पाक विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी SCO समिट में शामिल होने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. गौरतलब है कि महज चार महीने पहले ही बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी.

पाकिस्तान गए थे पीएम मोदी

अब पाक के विदेश मंत्री ऐसे समय पर भारत की यात्रा करने जा रहे हैं जब दोनों मुल्कों के बीच रिश्ते बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पिछले कई सालों से दोनों देशों के नेताओं में से किसी ने दूसरे देश में यात्रा नहीं की है. पाकिस्तान का कोई भी नेता ना भारत आया है और ना ही भारत का कोई बड़ा नेता पाकिस्तान यात्रा पर गया है. हालांकि साल 2014 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम बनने पर भारत आए थे जहां वह पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे. इसके बाद साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवाज शरीफ की नातिन मेहरुन्निसा की शादी में शामिल हुए थे. इसी दिन नवाज़ शरीफ का जन्मदिन भी था जिसपर पीएम मोदी अचानक पाकिस्तान उन्हें बधाई देने के लिए पहुंच गए थे.

पुलवामा हमले के बाद बिगड़े रिश्ते

उस समय बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के इस दौरे का स्वागत भी किया था और ट्वीट कर लिखा था, ‘नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में आपका स्वागत. विवादित मुद्दों को सुलझाने का एक मात्र जरिया है लगातार एक-दूसरे से जुड़े रहना.’ अब काफी लंबे समय बाद पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे और वर्तमान समय में पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत दौरे पर आने वाले हैं. लेकिन वर्तमान समय में दोनों देशों के बीच के रिश्ते अलग हैं. ये रिश्ते पुलवामा हमले के बाद बिगड़े हैं जो फरवरी 2019 में पुलवामा में हुआ था. इसके बाद भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी.

पीएम पर विवादित टिप्पणी

बता दें, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पिछले साल ही दिसंबर में न्यू यॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी. दरअसल ये टिप्पणी भारत के विदेश मंत्री द्वारा 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाली टिप्पणी के जवाब में की गई थी. पाक मंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री पर निजी हमला करते हुए कहा था, ‘भारत को मैं बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ आज भी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है.अमेरिका ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था.”

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन