PAK: मैच खेलने की जगह पर हुआ धमाका, बाल-बाल बचे आजम और अफरीदी

नई दिल्ली: रविवार को एक बार फिर पाकिस्तान धमाके से दहल उठा है. बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में हुए बम धमाके में पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है. गौरतलब है कि क्वेटा शहर में हुए इस धमाके से नवाब अकबर बुगती स्टेडियम में चल रहे पाकिस्तान सुपर […]

Advertisement
PAK: मैच खेलने की जगह पर हुआ धमाका, बाल-बाल बचे आजम और अफरीदी

Riya Kumari

  • February 5, 2023 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: रविवार को एक बार फिर पाकिस्तान धमाके से दहल उठा है. बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में हुए बम धमाके में पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है. गौरतलब है कि क्वेटा शहर में हुए इस धमाके से नवाब अकबर बुगती स्टेडियम में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) प्रदर्शनी मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का हमला

कप्तान बाबर आजम और पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी जैसे कई हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी इस मैच में मौजूद थे. हालांकि धमाके में उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह धमाका शहर में सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाकर पूरे सुनियोजित तरीके से किया गया था. इस धमाके की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन तालिबान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है.

सभी खिलाड़ी सुरक्षित

जानकारी के अनुसार क्वेटा पुलिस लाइंस क्षेत्र में यह धमाका हुआ है. घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी ही शामिल हैं. शहर के सिविल अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए भर्ती करावाया गया है. दरअसल जिस समय धमाका हुआ था उस समय क्वेटा के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) प्रदर्शनी मैच चल रहा था. इस मैच में पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ी मौजूद थे जो मैच खेलने आए थे. हालांकि इस हमले में किसी भी खिलाड़ी के घायल होने की खबर नहीं आई है.

कुछ ही दिनों पहले हुआ पेशावर ब्लास्ट

ये हमला तब हुआ है जब कुछ ही दिन पहले पेशावर के मस्जिद में धमाका हुआ था. ये धमाका ज़ौहर की नमाज के बाद हुआ था. हमले में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था. इस आत्मघाती हमले में 101 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे. जानकारी के अनुसार जान गंवाने वाले अधिकांश लोगों में पुलिसकर्मी ही शामिल थे.

मूसा चेकपॉइंट के पास हुआ बम धमाका

बता दें कि क्वेटा शहर में ये बड़ा बम धमाका पुलिस लाइन के पास हुआ है। इस बम धमाके में 5 लोगों के घायल होने की सूचना है। ब्लास्ट क्वेटा छावनी क्षेत्र के मूसा चेकपॉइंट के पास हुए इस बम धमाके के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement