नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर से टूट के कगार पर है। पाकिस्तान के खनिज संपदा से संपन्न राज्य बलूचिस्तान में विद्रोह बढ़ता जा रहा है। पिछले हफ्ते बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया, जिससे पूरा पाकिस्तान हिल गया। पहले बलूच लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस नाम की एक पैसेंजर ट्रेन को अगवा किया। उसके बाद एक सुसाइड अटैक में पाकिस्तान के 90 से ज्यादा सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।
पाक सेना प्रमुख भड़के
इस बीच पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर अपने ही देश की शहबाज शरीफ सरकार पर भड़क गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा सरकार को विफल बता दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान का अस्तित्व इस वक्त खतरे में है। बता दें कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख के इस बयान के बाद अब चर्चा तेज हो गई है कि क्या फिर से मुल्क में सैन्य तख्तापलट होने वाला है?
मालूम हो कि पाकिस्तान में सैन्य तख्तापलट का इतिहास पुराना है। मुल्क में अब तक सेना तीन बार तख्तापलट कर चुकी है। इस दौरान सेना ने प्रत्यक्ष रूप से कुल 31 साल तक पाकिस्तान पर हुकूमत की है। पहला सैन्य शासन 1958 से 1971 के बीच था। दूसरा 1977 से 1988 के बीच और तीसरा 1999 से 2008 के बीच।
हर बार तख्तापलट के पहले सेना की ओर से यही कहा गया था कि पाकिस्तान का अस्तित्व खतरे में है। मुल्क की मौजूदा सरकार विफल हो गई है। अब अगर सेना ने सारी बागडोर अपने हाथों में नहीं ली तो फिर देश टूट जाएगा। पाकिस्तानी सेना के मौजूदा चीफ असीम मुनीर के द्वारा भी ऐसा ही कुछ इस बार भी कहा गया है।
यह भी पढ़ें-
बांग्लादेश को हमारे मुल्क में मिलाओ! पाकिस्तान ने धमकाया, अब मोदी के सामने गिड़गिड़ाएंगे यूनुस