PAK ने फिर अलापा कश्मीरी राग, मोदी के बयान पर बिलबिलाया पड़ोसी

नई दिल्ली। करगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  पाकिस्तान पर ऐसा हमला किया कि पड़ोसी देश बिलबिला गया है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी के बयान को खारिज करते हुए कहा कि इससे कश्मीरी लोगों को दबाने के भारत के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय ध्यान नहीं हट सकता। बता दें कि करगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने द्रास से पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। वो आतंकवाद के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।

आतंक के आका सुन लें आवाज

पीएम ने आगे कहा कि आज जब मैं उस जगह से बोल रहा हूं जहां आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है। मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

सत्य के सामने हारा था आतंक

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था। हमने सत्य, संयम और सामर्थ का अद्भुत परिचय दिया था। भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था। बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया। लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई।

पीएम मोदी के बयान से बिलबिलाया पाक

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसके बाद एक बयान में कहा कि भारतीय नेताओं के बयानबाजी से कश्मीरी लोगों के मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता का जो हनन हो रहा है। उसकी प्राप्ति के लिए किए जा रहे संघर्ष को दबाने के भारत के कठोर रवैये से अंतरराष्ट्रीय ध्यान नहीं हटाया जा सकता है।

Tags

25th anniversary of Kargil WarKargil Vijay Diwasकारगिल वॉरपाकिस्तानपीएम मोदी
विज्ञापन