नई दिल्ली। लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर यानी कम्युनिकेशन डिवाइस में मंगलवार को सिलसिलेवार ब्लास्ट हुए। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 4 हजार लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों में लेबनान में रहने वाले ईरान के राजदूत भी हैं।हिजबुल्लाह के लड़ाके इस पेजर्स का इस्तेमाल करते हैं। आरोप इजराइल पर लगाया जा रहा है। लेबनान के अधिकारियों का कहना है कि एक साथ हजार से ज्यादा पेजर ब्लास्ट हुए। हमला हाईटेक तरीके से किया गया।
हिजबुल्लाह ने हमले के लिए अपने सबसे बड़े दुश्मन इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इजराइल की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि पेजर एक वायरलेस डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल हिजबुल्लाह के लड़ाके संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए करते हैं। इसका स्क्रीन छोटा और कीपैड लिमिटेड रहता है। इसकी सहायता से संदेश या अलर्ट्स जल्दी मिल जाता है। मोबाइल फ़ोन आने के बाद से पेजर बाजार से गायब हो गए। भारत में 90 के दशक में मोबाइल फ़ोन आते ही पेजर का इस्तेमाल बंद हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन पेजर्स में ब्लास्ट हुआ है, उसे हाल ही में हिजबुल्लाह ने अपने लड़ाके को दिया था। गाजा जंग शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह ने अपने सदस्यों को मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी। ताकि इजराइल मोबाइल फ़ोन के जरिए कोई खेल नहीं खेल सके। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने जुलाई में यह डर जताया था कि इजराइली एजेंसी मोबाइल डिवाइस और सीसीटीवी को हैक कर सकती है।
मोसाद बना हिजबुल्लाह का बाप, बिलबिला रहे लेबनान को घर बैठे दहलाया
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…