नई दिल्ली. विश्वभर में कई ऐसी जगह हैं जहां ठंड का कहर लोगों की जान तक ले लेता है. लेकिन रूस के साइबेरिया में बर्फ की घाटी में ओइमाकॉन नाम का एक गांव है जहां सबसे अधिक ठंड रहती है. फिलहाल यहां तापमान -67 डिग्री पहुंच गया है. आलम यह है कि वहां लोगों की पलकें तक जम गई हैं इसे दुनिया का सबसे सर्द जगह माना जाता है. यहां की कुल आबादी 500 के करीब है. पेड़ से लेकर नदी तक सभी कुछ पूरी तरह जम गया है. क्षेत्र के लोगों को गुजर बसर मुश्किल हो गया है. ऐसे में यहां कि हालात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. गौरतलब है कि ओइमाकॉन का अर्थ होता है ऐसी जगह जहां पानी कभी भी जमता नहीं हो, लेकिन यहां पानी तो क्या शरीर के खून तक के जमने की नौबत आ गई है. यहां गाड़ियों को चलाने से पहले हीट गैराज में रखना पड़ता है. घर से बाहर निकलते ही चेहरे पर बर्फ जम जाती है. लोगों को हर काम में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
इस जगह पर अबतक का सबसे कम तापमान -72 डिग्री दर्ज किया गया था. इस जगह को ‘पोल ऑफ कोल्ड’ के नाम से भी जाना जाता है. इस अजीबोगरीब जगह के इतिहास को देखें तो सन 1930 में यहां कोई नहीं रहता था बल्कि फौजी सिर्फ कुछ वक्त के लिए रुका करते थे. जिसके बाद वहां की सरकार ने यह जगह नोमैडिक लोगों को दे दी और वे यहां आकर बस गए.
दिल्ली-NCR में ठंड ने फिर दी दस्तक, घने कोहरे के चलते 14 ट्रेन लेट-21 रद्द
जुबा एयरपोर्ट: अनूठा हवाई अड्डा जहां पैसेंजर टेंट में टुटी कुर्सियों पर बैठते हैं और नहीं होती सामान की स्कैनिंग
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…