October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 'नेतन्याहू को जहन्नुम में कुत्ता बनाएगा अल्लाह', ओवैसी के बिगड़े बोल, PM मोदी के लिए भी कह दी बड़ी बात
'नेतन्याहू को जहन्नुम में कुत्ता बनाएगा अल्लाह', ओवैसी के बिगड़े बोल, PM मोदी के लिए भी कह दी बड़ी बात

'नेतन्याहू को जहन्नुम में कुत्ता बनाएगा अल्लाह', ओवैसी के बिगड़े बोल, PM मोदी के लिए भी कह दी बड़ी बात

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : October 12, 2024, 7:56 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इजराइल के पीएम नेतन्याहू पर विवादित बयान दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हम अपने प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि इजराइल ने 40 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों को मारा है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री उस क्रूर कुत्ते नेतन्याहू को कुछ नहीं कहते। मैं पूछना चाहता हूं कि हमारा देश इजराइल को हथियार क्यों दे रहा है?

इजरायल के मंसूबे कामयाब नही होंगे – ओवैसी  

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि फिलिस्तीन में 70 फीसदी फिलिस्तीनियों के घर तबाह हो गए हैं। अल्लाह नेतन्याहू को जहन्नुम का कुत्ता बनाएगा। 40 हजार से ज्यादा लोग शहीद हो चुके हैं, इनमें 15 हजार से ज्यादा बच्चे हैं। उन फिलिस्तीनियों के लिए कोई आवाज नहीं उठा रहा, उनके अधिकार छीने जा रहे हैं।

ओवैसी ने कहा कि फिलिस्तीनी अपनी जगह नहीं छोड़ेंगे। फिलिस्तीन के लोग अपनी जगह और अपनी मस्जिदों के लिए लड़ रहे हैं। वे अल अक्सा मस्जिद के लिए लड़ रहे हैं। नेतन्याहू, तुम क्रूर लोगों, तुम खुद तो खत्म हो जाओगे, लेकिन फिलिस्तीनियों को खत्म नहीं कर पाओगे। अल्लाह इजरायल के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगा।

ब्लू लाइन पर तैनात भारतीय सैनिक

बता दें कि इजरायली सेना ने दक्षिण लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के तीन ठिकानों पर गोलीबारी की थी, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के कई कर्मचारी घायल हो गए थे। आज भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इन हमलों पर चिंता जताई और कहा कि देश ब्लू लाइन पर बिगड़ते सुरक्षा हालात को लेकर चिंतित है और इस पर कड़ी नजर रख रहा है। खास बात यह है कि लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का हिस्सा 600 भारतीय सैनिक हैं और वे इस समय इजरायल-लेबनान सीमा पर 120 किलोमीटर लंबी ब्लू लाइन पर तैनात हैं।

Also Read- बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने दुर्गा पूजा पंडाल पर फेंका पेट्रोल बम, अब हिंदू लेंगे बदला!

मैं मोदी से मिला! कनाडाई PM ने सरेआम बोला झूठ, भारत बोले- ऐसा कुछ नहीं हुआ

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन