Osama bin Laden: अमेरिका ने 2011 में जिस ओसामा बिन लादेन को किया था मार गिराने का दावा, उसे लेकर पाकिस्तान ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: अमेरिका ने साल 2011 में अलकायदा के जिस खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का दावा किया था. करीब 13 साल बाद अब पाकिस्तान ने उसे लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी की तरफ से ओसामा बिन लादेन के बारे में किए गए दावे […]

Advertisement
Osama bin Laden: अमेरिका ने 2011 में जिस ओसामा बिन लादेन को किया था मार गिराने का दावा, उसे लेकर पाकिस्तान ने किया बड़ा खुलासा

Deonandan Mandal

  • February 4, 2024 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: अमेरिका ने साल 2011 में अलकायदा के जिस खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का दावा किया था. करीब 13 साल बाद अब पाकिस्तान ने उसे लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी की तरफ से ओसामा बिन लादेन के बारे में किए गए दावे ने सबको हैरान कर दिया है. आपको बता दें कि अमेरिका ने साल 2011 में लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में हवाई हमले में ढेर कर देने का दावा किया था।

अब पाकिस्तान के पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी ने लादने को लेकर नया दावा किया है. उनका कहना है कि अमेरिका की तत्कालीन विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस ने साल 2011 में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी सील कमांडो के हाथों एबटाबाद में मारे जाने से बहुत पहले ही उनकी सरकार के समक्ष उसके पाकिस्तान में छिपे होने की आशंका जता दी थी. यूसुफ रजा गिलानी साल 2008 से 2012 तक पाकिस्तान के पीएम थे और उन्हीं के कार्यकाल के दौरान ओसामा मारा गया था. राइस ने बतौर अमेरिकी विदेशमंत्री 4 बार पाकिस्तान की यात्रा की थीं और उनकी मुलाकात दिसंबर 2008 के पहले सप्ताह में गिलानी से हुई थी।

गिलानी ने कही ये बात

साल 2008 में राइस ने मुंबई आतंकवादी हमलों होने पर भारत से बातचीत करने के बाद अचानक इस्लामाबाद का दौरा किया. पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले गिलानी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कोंडोलिजा राइस ने पाकिस्तान का दौरा किया था और उन्हें आशंका थी कि बिन लादेन पाकिस्तान में है. जब गिलानी से पूछा गया कि उन्होंने राइस की इस जानकारी पर क्या प्रतिक्रिया दी तो पूर्व पीएम ने कहा कि उन्होंने जब इसे साझा किया तो मैंने कहा कि यह दुष्प्रचार है. दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकवादियों में से एक लादेन को 2 मई 2011 को अमेरिकी सील कमांडो ने एक गुप्त अभियान में मार गिराया था।

Advertisement