नई दिल्ली: खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। इसकी वजह है आतंकवादी का एक पुराना लेटर। यह लेटर (Osama bin Laden Letter) अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र में अलकायदा (Al Qaeda) चीफ लादेन ने अमेरिका को एक्सपोज करने के […]
नई दिल्ली: खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। इसकी वजह है आतंकवादी का एक पुराना लेटर। यह लेटर (Osama bin Laden Letter) अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र में अलकायदा (Al Qaeda) चीफ लादेन ने अमेरिका को एक्सपोज करने के लिए कई बातें लिखी हैं और कुछ सवाल किया है। इंटरनेट यूजर्स इसकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।
आतंकी लादेेन का यह पत्र ऐसे समय में आया है, जब इजरायल-हमास (Isarel-Hamas war) के बीच जंग चल रही है। जहां इस जंग के दुनिया के सभी देशों को दो टुक में बांट रखा है। इस तरह की स्थितियो के बीच कई इंटरनेट यूजर्स 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा के इस पत्र के समर्थन में उतर आए हैं। यूएसए के कई टिकटॉकर्स ने इस लेटर की प्रशंसा की है।
हालांकि, सोशल मीडिया मंच टिकटॉक ने आतंकी के इस लेटर (Osama bin Laden Letter) और इससे जुड़े वीडियोज को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। टिकटॉक ने कहा है कि यह लेटर उसके प्लेटफॉर्म की पॉलिसी के विरुद्ध है। साथ ही सोशल मीडिया मंच ने यह भी बताया कि वह जांच कर रहा है कि यह लेटर उसके प्लेटफॉर्म पर कहां से आया है।
यह भी पढ़ें: DELHI CM: सीएम केजरीवाल का ऐलान, 19 नवंबर को दिल्ली में नहीं होगी शराब की बिक्री
बता दें कि टिकटॉक पर #lettertoamerica के साथ यह लेटर ट्रेंड कर रहा था। ब्लॉक होने से पहले इसे 10 मिलियन व्यूज मिल चुके थे।
आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) अमेरिका में किए गए खतरनाक हमले का मास्टरमाइंड था। इसने 11 सितंबर 2001 की सुबह अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावरों पर आतंकी हमला करवाया था। इस हमले में कुल 2,977 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी और करीब 6,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। आतंकी के इस हमले के जवाब में साल 2011 में अमेरिका ने भी एक ऑपरेशन में आतंकी लादेन को मौत के घाट उतार दिया था।