नई दिल्ली. कभी कभी जानवर ऐसी हरकतें कर देते हैं कि वे चर्चाओं में आ जाते हैं. कई बार वे इंसानों को देखकर उनकी नकल करते हैं और काफी हद तक सफल रहते हैं. अब इस ओरंगउटान को ही देख लीजिए. यह ओरंगउटान सिगरेट पी रहा है. ओरंगउटान का यह कारनामा कैमरे में कैद हो गया. सिगरेट पीते ओरंगउटान का वीडियो वायरल हो गया है.
यह वीडियो एनीमन राइट्स एक्टिविस्ट मारिसन गुईशियन ने अपलोड किया है जिसके बाद वह वायरल हो गया. मारिसन गुईशियन ने बताया है कि यह घटना 4 मार्च की है. ओरंगउटान को इंडोनेशिया के बेनडंग जू में सिगरेट पीते देखा गया. यह सिगरेट चिड़ियाघर में आए एक दर्शक ने ओरंगउटान की तरफ फेंकी जिसे उसने उठाकर कश लगा डाले.
इस मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए गुईशियन ने लिखा है कि बेनडंग चिड़ियाघर में ओरंगउटान को एक अज्ञानी दर्शक द्वारा सिगरेट दी गई है. दर्शकों को नहीं पता कि जानवरों के साथ कैसा वर्ताब करना चाहिए. लेकिन चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा भी पर्यवेक्षण की कमी है. इस बारे में उनसे बात की जानी चाहिए. साथ ही इंडोनेशिया सरकार को भी जानवरों के अधिकारों का ख्याल रखना चाहिए.
बता दें कि बदलते दौर में जिस तरह कुरकुरी ब्रेड और चिप्स वग़ैरा के साथ-साथ लिप्स्टिक और तरह-तरह के साबुनों की माँग बढ़ रही है, उसके साथ-साथ ओरंगउटान का वजूद भी ख़तरे में पड़ता जा रहा है. शोधकर्ताओं ने इसकी वजह बताई है कि पाम आयल यानी ताड़ के तेल के लिए बढ़ती मांग की वजह से उन जंगलों को नष्ट किया जा रहा है जिनमें ओरंगउटान बसते हैं.
Let it Wag: घायल जानवरों के देखभाल और सुरक्षा का एक बेहतरीन साथी
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…