Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चिड़ियाघर में दर्शक ने फेंकी सिगरेट तो ओरंगउटान ने जमकर लगाए कश, वायरल हुआ VIDEO

चिड़ियाघर में दर्शक ने फेंकी सिगरेट तो ओरंगउटान ने जमकर लगाए कश, वायरल हुआ VIDEO

ओरंगउटान सिगरेट पीता कैमरे में कैद हुआ. ओरंगउटान की संख्या काफी कम होती जा रही है. पर्यावरणविदों का कहना है कि ताड़ के तेल की बढ़ती माँग से उन जंगलों को ख़तरा पैदा हो गया है जहाँ ओरंगउटान बसते हैं.

Advertisement
Orangutan smokes Cigarette in zoo
  • March 8, 2018 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कभी कभी जानवर ऐसी हरकतें कर देते हैं कि वे चर्चाओं में आ जाते हैं. कई बार वे इंसानों को देखकर उनकी नकल करते हैं और काफी हद तक सफल रहते हैं. अब इस ओरंगउटान को ही देख लीजिए. यह ओरंगउटान सिगरेट पी रहा है. ओरंगउटान का यह कारनामा कैमरे में कैद हो गया. सिगरेट पीते ओरंगउटान का वीडियो वायरल हो गया है.

यह वीडियो एनीमन राइट्स एक्टिविस्ट मारिसन गुईशियन ने अपलोड किया है जिसके बाद वह वायरल हो गया. मारिसन गुईशियन ने बताया है कि यह घटना 4 मार्च की है. ओरंगउटान को इंडोनेशिया के बेनडंग जू में सिगरेट पीते देखा गया. यह सिगरेट चिड़ियाघर में आए एक दर्शक ने ओरंगउटान की तरफ फेंकी जिसे उसने उठाकर कश लगा डाले.

इस मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए गुईशियन ने लिखा है कि बेनडंग चिड़ियाघर में ओरंगउटान को एक अज्ञानी दर्शक द्वारा सिगरेट दी गई है. दर्शकों को नहीं पता कि जानवरों के साथ कैसा वर्ताब करना चाहिए. लेकिन चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा भी पर्यवेक्षण की कमी है. इस बारे में उनसे बात की जानी चाहिए. साथ ही इंडोनेशिया सरकार को भी जानवरों के अधिकारों का ख्याल रखना चाहिए. 

बता दें कि बदलते दौर में जिस तरह कुरकुरी ब्रेड और चिप्स वग़ैरा के साथ-साथ लिप्स्टिक और तरह-तरह के साबुनों की माँग बढ़ रही है, उसके साथ-साथ ओरंगउटान का वजूद भी ख़तरे में पड़ता जा रहा है. शोधकर्ताओं ने इसकी वजह बताई है कि पाम आयल यानी ताड़ के तेल के लिए बढ़ती मांग की वजह से उन जंगलों को नष्ट किया जा रहा है जिनमें ओरंगउटान बसते हैं.

Tadoba National Park: इंसानों की तरह जानवरों में भी होती है इलाकेबाजी, यकीन न हो तो देखें भालू और बाघ की लड़ाई का ये Video

Let it Wag: घायल जानवरों के देखभाल और सुरक्षा का एक बेहतरीन साथी

https://www.youtube.com/watch?v=qQD8UVIHSDE

Tags

Advertisement