नई दिल्ली: मसूद पजशकियान ईरान के 9वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने कट्टरपंथी नेता माने जाने वाले सईद जलीली को 30 लाख से ज्यादा वोटों से मात दी है. बता दें कि मसूद की पहचान एक उदारवादी नेता की रही है. वे अक्सर हिजाब के विरोध में बयान देते रहते हैं. इसके साथ ही मसूद पजशकियान तालिबान को भी पसंद नहीं करते हैं.
बता दें कि मसूद पजशकियान साल 2006 से तबरीज सीट से सांसद हैं. ईरान में लोग पजशकियान को एक रिफॉर्मिस्ट के तौर पर देख रहे हैं. पजशकियान ईरान के पूर्व राष्ट्रपति हसन रूहानी का काफी करीबी माना जाता है. वे पूर्व सर्जन हैं और देश के स्वास्थ्य मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. चुनावी डिबेट्स में मसूद कई बार हिजाब का खुलकर विरोध कर चुके हैं. इसके साथ ही वे तालिबान की नीतियों को भी पसंद नहीं करते हैं.
ईरानी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में मसूद पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले, वहीं उनके विरोधी जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल हुए हैं. बता दें कि 5 जुलाई को करीब 16 घंटे तक चली वोटिंग में ईरान की करीब 50% जनता यानी 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट डाला था. आधिकारिक समय के मुताबिक, वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो जानी थी, लेकिन बाद में इसे रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया था.
ईरान की चौंकाने वाली हकीकत, महिलाएं क्यों नहीं बन सकतीं राष्ट्रपति? जानिए पीछे का रहस्य!
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…