Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हिजाब के विरोधी, तालिबान को नहीं करते पसंद… जानें कौन हैं नए ईरानी राष्ट्रपति पजशकियान

हिजाब के विरोधी, तालिबान को नहीं करते पसंद… जानें कौन हैं नए ईरानी राष्ट्रपति पजशकियान

नई दिल्ली: मसूद पजशकियान ईरान के 9वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने कट्टरपंथी नेता माने जाने वाले सईद जलीली को 30 लाख से ज्यादा वोटों से मात दी है. बता दें कि मसूद की पहचान एक उदारवादी नेता की रही है. वे अक्सर हिजाब के विरोध में बयान देते रहते हैं. इसके साथ ही मसूद […]

Advertisement
हिजाब के विरोधी, तालिबान को नहीं करते पसंद… जानें कौन हैं नए ईरानी राष्ट्रपति पजशकियान
  • July 6, 2024 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: मसूद पजशकियान ईरान के 9वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने कट्टरपंथी नेता माने जाने वाले सईद जलीली को 30 लाख से ज्यादा वोटों से मात दी है. बता दें कि मसूद की पहचान एक उदारवादी नेता की रही है. वे अक्सर हिजाब के विरोध में बयान देते रहते हैं. इसके साथ ही मसूद पजशकियान तालिबान को भी पसंद नहीं करते हैं.

2006 से तबरीज से हैं सांसद

बता दें कि मसूद पजशकियान साल 2006 से तबरीज सीट से सांसद हैं. ईरान में लोग पजशकियान को एक रिफॉर्मिस्ट के तौर पर देख रहे हैं. पजशकियान ईरान के पूर्व राष्ट्रपति हसन रूहानी का काफी करीबी माना जाता है. वे पूर्व सर्जन हैं और देश के स्वास्थ्य मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. चुनावी डिबेट्स में मसूद कई बार हिजाब का खुलकर विरोध कर चुके हैं. इसके साथ ही वे तालिबान की नीतियों को भी पसंद नहीं करते हैं.

30 लाख वोटों से जीता चुनाव

ईरानी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में मसूद पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले, वहीं उनके विरोधी जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल हुए हैं. बता दें कि 5 जुलाई को करीब 16 घंटे तक चली वोटिंग में ईरान की करीब 50% जनता यानी 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट डाला था. आधिकारिक समय के मुताबिक, वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो जानी थी, लेकिन बाद में इसे रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया था.

यह भी पढ़ें-

ईरान की चौंकाने वाली हकीकत, महिलाएं क्यों नहीं बन सकतीं राष्ट्रपति? जानिए पीछे का रहस्य!

Advertisement