नई दिल्ली, Operation Ganga रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के माहौल में एयर इंडिया की दूसरी उड़ान 250 भारतीयों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से रविवार तड़के दिल्ली पहुंची. इसकी जानकारी सरकारी अधिकारीयों द्वारा दी गयी.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारतीय सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है की वह कैसे भी यूक्रेन में फंसे अपने भारतीय नागरिकों को निकल ले. शनिवार को भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकलने के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान का नाम ऑपरेशन गंगा रखा गया है. जहां पहली निकासी उड़ान एआई1944 बुखारेस्ट से मुंबई के लिए कुल 290 भारतीयों के साथ भरी गयी थी. अब दूसरी उड़ान एआई1942 रविवार तड़के करीब दो बजकर 45 मिनट पर करीब 250 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली के हवाई अड्डे पर पहुंची.
दिल्ली पहुंचते ही सभी नागरिकों का गुलाब के फूलों से स्वागत किया गया. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वदेश लौटे लोगों से कहा, मैं जानता हूँ कि, ‘आप सभी काफी कठिन दौर से गुज़रे हैं. बहुत ही कठिन समय रहा, लेकिन ये जान लीजिये प्रधानमंत्री हर कदम पर हमारे साथ हैं. भारत सरकार हर कदम पर आपके साथ है. 130 करोड़ भारतीय आपके साथ हैं.’
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संदेश में बताया कि प्रधानमंत्री लगातार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के संपर्क में हैं. जहां सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकलने की बात चल रही है. भारत सरकार सभी भारतीय छात्रों को घर लाकर ही चैन की सांस लेगी.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…