नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन वैश्विक समुदाय में भारत के बढ़ते कद की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि एशिया में भारत ही एक देश है जो आने वाले वक्त में चीन को रोकने की ताकत रखता है. इसके साथ ही बोल्टन ने भारत-अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने पर भी जोर दिया.
पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन ने कहा कि भारत और अमेरिका एक साथ मिलकर चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजना को रोकने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम सभी पक्षों को देखें तो बिना किसी शक के भारत के पास चीन को रोकने की ताकत है. इसके साथ ही जॉन बोल्टन ने कतर में भारतीय नौसेना के अधिकारियों से जुड़े हुए मामले पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस मामले ने निश्चित तौर पर मिडिल ईस्ट के साथ भारत के जटिल संबंधों और पारंपरिक सहयोगियों से इतर खुफिया मामलों पर सहयोग की इच्छा को सामने लाकर रख दिया है.
जॉन बोल्टन ने हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि इजरायल के मौजूदा युद्ध में हमास के आतंकवाद को खत्म करने और उसके ईरानी आकाओं को रोकने के लिए भारत का प्रभाव महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अमेरिका द्वारा श्रीलंका के कोलंबो में बनाए जा रहे पोर्ट को लेकर भी भारत के अडानी ग्रुप की भागीदारी पर जोर देने की बात कही.
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…