Inkhabar logo
Google News
कनाडा की संसद में आतंकी निज्जर के लिए एक मिनट का मौन,  ट्रूडो का शांति का दावा ढकोसला

कनाडा की संसद में आतंकी निज्जर के लिए एक मिनट का मौन, ट्रूडो का शांति का दावा ढकोसला

नई दिल्ली। इटली के अपुलिया में हुए G7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से हुई थी। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा की तरफ से भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर सभी की नजरें टिकी हुई थी। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्रूडो ने भारत के साथ संबंधों में सुधार की बात कही। लेकिन कनाडा की संसद से ट्रूडो के दावों की एक अलग ही तस्वीर सामने आई है।

ट्रूडो का दावा कितना ढकोसला

G7 में शांति की बात करने वाले ट्रूडो का दावा कितना ढकोसला था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कनाडा की संसद में आतंकी निज्जर के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। हाउस ऑफ कॉमन्स में स्पीकर ग्रेग फर्गस ने खालिस्तान टाइगर फोर्स संगठन से जुड़े आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर शोक संदेश पढ़ा। इसके बाद सभी सांसदों को मौन रखने के लिए कहा गया।

इस वजह से बढ़ा तनाव

बता दें कि पिछले साल जून में कनाडा के एक गुरुद्वारे के बाहर निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर एक खालिस्तानी आतंकी था और वह कई सालों से कनाडा में रहता था। वहां रखकर वह भारत में खालिस्तानी आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा था। कनाडा ने निज्जर की हत्या का इल्जाम भारत पर लगाया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच में तनाव बढ़ गया है।

बाइडेन को क्या हुआ है.. बार-बार अजीब हरकतें क्यों करने लगते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति?

Tags

canada justin trudeauCanadian Parliamentterrorist Nijjar
विज्ञापन