नई दिल्ली। अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. ऐसी एक घटना साउथ कैलिफोर्निया के प्रेबिस्टेरियन चर्च से सामने आई है. प्रेबिस्टेरियन चर्च में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. इस गोलीबारी के हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए है. पुलिस ने गोलीबारी करने वाले हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है. बता दें कि फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामला करीब दोपहर 1 बजे के आसपास का है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक ऑरेंज काउंटी शेरिफ विभाग ने गोलीबारी की सूचना दी. सूचना में बताया गया कि लगुना वुड्स शहर जिनेवा प्रेबिस्टेरियन चर्च में लगातार गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है. इस घटना में गोलीबारी की आवाज सुनकर लोगों में भगदड़ मच गई और लोग वहां से जान बचाने के लिए भागने लगे.
पुलिस के मुताबिक गोलीबारी कर लोगों में दहशत का माहौल बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संदिग्ध से हथियार बरामद कर लिया गया है. इस घटना की जानकारी देते हुए शेरिफ के प्रवक्ता ने बताया है कि जिस समय फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया उस समय चर्च में कम से कम 30 लोग मौजूद थे. चर्च में ज्यादातर लोग ताइवान मूल के थे. इस घटना की व्यापक पैमाने पर जांच की जा रही है. पुलिस का मानना है कि गोलीबारी करने वाले शख्स ने नफरत के चलते वारदात को अंजाम दिया है.
बता दें कि अमेरिका में इससे पहले भी इस तरह की गोलीबारी की घटनाऐ सामने आ चुकी है. शनिवार को न्यूयॉर्क के बफेलो में एक सुपर मार्केट में सिरफिरे आदमी ने धड़ाधड़ गोलीबारी कर दी थी. इस घटना में 10 लोगों ने अपनी जान गवांई थी और 3 लोग घायल हो गए थे।
यह भी पढ़े-
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…