Advertisement

कभी थी इस देश में किल्लत, आज दुनिया के अमीर देशों में शामिल, इस तरह बदली कतर की किस्मत

नई दिल्ली: कतर तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है. कतर को सबसे पहले तुर्की उसके बाद ब्रिटेन ने अपना गुलाम बनाया. आजादी मिलने के बाद देश की स्थिति काफी खराब चल रही थी. जानिए यह देश कैसे अमीर बना… 20 नवंबर से आरंभ हो जाएगी फीफा वर्ल्ड कप कतर में 20 नवंबर 2022 […]

Advertisement
कभी थी इस देश में किल्लत, आज दुनिया के अमीर देशों में शामिल, इस तरह बदली कतर की किस्मत
  • November 19, 2022 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कतर तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है. कतर को सबसे पहले तुर्की उसके बाद ब्रिटेन ने अपना गुलाम बनाया. आजादी मिलने के बाद देश की स्थिति काफी खराब चल रही थी. जानिए यह देश कैसे अमीर बना…

20 नवंबर से आरंभ हो जाएगी फीफा वर्ल्ड कप

कतर में 20 नवंबर 2022 से फीफा वर्ल्ड कप आरंभ हो जाएगी. कतर ने विश्व कप की मेजबानी को लेकर काफी तैयारियां पहले से कर रखी हैं. क्योंकि फुटबॉल दुनिया के अधिकतर देशों में चलनसार है, इस समय पूरी दुनिया में विश्व कप के साथ ही लोगों की जुबान पर कतर का नाम भी आ रहा है. लेकिन आज इस देश की गिनती अमीर देशों में शामिल है. इस मिडिल-ईस्ट एशिया देश में बहुत ही कम लोग गरीब है. यहां लोगों को इनकम टैक्स नहीं लगता है।

इन देशों का कभी गुलाम था

कतर तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है. कतर को सबसे पहले तुर्की उसके बाद ब्रिटेन ने अपना गुलाम बनाया. कतर वर्ष 1971 में ब्रिटेन से आजाद हुआ. आजादी मिलने के बाद देश की स्थिति काफी खराब चल रही थी. लेकिन इसकी आर्थिक स्थिती को सुधारने के लिए यहां के शासकों ने काफी कोशिश की. अब कतर में अमेरिका, सऊदी अरब और दुबई से भी अधिक अमीर लोग रहते हैं. यहां का हर तीसरा आदमी करोड़पति लिस्ट में शामिल है. कतर प्रति व्यक्ति आय के मामले में दुनिया में 5वें स्थान पर है. इस देश की जनसंख्या लगभग 28 लाख है. इसमें केवल 12 प्रतिशत ही कतर के मूल निवासी हैं।

इस तरह अमीर बना ये देश

कतर जब ब्रिटेन से आजाद हुआ था तब इतना अमीर नहीं था. उस समय यहां पर रेत ही रेत नजर आती थी. यहां पर पहले मूंगा बनाने का काम ज्यादा होता था. वर्ष 1950 में कतर की धरती में तेल और गैस के भंडार मिले, इसके बाद से ही इसकी किस्मत चमक गई. कतर ने तेल और गैस बेचकर खूब पैसा अर्जित किया. तेल और गैस के अलावा यहां पर मछली का भी बिजनेस खूब चल रहा है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement