नई दिल्ली: ताइवान में फिर एक बार तूफान का साया मंडरा रहा है. इसको देखते हुए ताइवान के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही ताइवान के कुछ हिस्सों में कई उड़ानें रद्द कर दी गई और स्कूल भी बंद कर दिया गया है. बता दें कि हालही में ताइवान में […]
नई दिल्ली: ताइवान में फिर एक बार तूफान का साया मंडरा रहा है. इसको देखते हुए ताइवान के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही ताइवान के कुछ हिस्सों में कई उड़ानें रद्द कर दी गई और स्कूल भी बंद कर दिया गया है. बता दें कि हालही में ताइवान में हाइकुई तूफान ने दस्तक दी थी. जिसनें यहां भारी तबाही मचाई थी.
ताइवान में फिर एक बार तूफान का खतरा बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार टाइफून कोइनु तूफान ताइवान में दस्तक देने जा रहा है. ऐसे में ऐतियात बरतते हुए प्रशासन ने कई उड़ानें रद्द कर दी है साथ ही स्कूल भी बंद करने का आदेश दिया है. इसको लेकर नागरिक उड्डयन प्रशासन के एक अधिकारी ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि तूफान के खतरे को देखते हुए बुधवार को तटीय इलाकों के हवाई अड्डों की 93 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं.
मौसम विभाग के अधिकारीयों ने इस तूफान को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि टाइफून कोइनु तूफान आज (बुधवार) की रात को ताइवान के दक्षिण पूर्वी हिस्से में दस्तक दे सकता है. उन्होंने कहा कि इस तूफान से पूर्वी ताइवान में पहले ही बारिश हो रही है. इसके बाद दक्षिण पूर्वी हिस्से में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है. उन्होने आगे कहा कि ताइवान के ऑर्किड, ग्रीन और सुदूर पेंगु द्वीपों पर तूफान के खतरे को देखते हुए कार्यालय और स्कूल बंद कर दिया गया है. साथ ही दक्षिणी पिंगटुंग काउंटी का भी कुछ हिस्सा बंद किया गया है.
Deoria Murder Case: अब तक 16 गिरफ्तार, प्रेम यादव के अवैध कब्जे पर चलेगा बुलडोजर