नई दिल्ली : एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। हालांकि, भारतीय सेना ने पड़ोसी देश की ओर से किसी भी तरह की गोलीबारी से इनकार किया है। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर कोई गोलीबारी नहीं हुई है और भारत और पाकिस्तान की सेनाएं आपसी सहमति बनाए हुए हैं। अब सवाल यह है कि पाकिस्तान किसकी शह पर कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ करवा रहा है? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
LoC पर युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है पाकिस्तान, आतंकी घुसपैठ का इलाज क्या है?
एयर स्ट्राइक 19.00 %
बात-चीत 13.00 %
ग्राउंड ऑपरेशन 26.00 %
तारबंदी, पेट्रोलिंग 38.00 %
कह नहीं सकते 04.00 %
जम्मू कश्मीर में आतंकी घुसपैठ लगातार बढ़ रही है, मकसद क्या?
आतंकवाद बढ़ाना 32.00 %
सेना के खिलाफ साजिश 23.00 %
बड़े हमले की साजिश 40.00 %
कह नहीं सकते 05.00 %
पाकिस्तान किसकी शह पर कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ करवा रहा है?
चाइना 78.00 %
टर्की 06.00 %
कह नहीं सकते 16.00 %
क्या पाकिस्तान से एक बार फिर युद्ध का वक्त आ गया है?
हाँ 56.00 %
नहीं 39.00 %
कह नहीं सकते 05.00 %
यह भी पढ़ें :-
”मां के क्लिनिक में मरीज बनकर घुसने की कोशिश”, अब डर लग रहा है…रणवीर इलाहाबादिया क्या बोल गए ?