नई दिल्ली: पश्चिमी अफ्रीका में स्थित देश नाइजर में गुरुवार को सेना ने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को उखाड़ फेकने का दावा किया है. वहां से आ रही खबरों के अनुसार, तख्तापलट के साथ उन्होंने राष्ट्रपति बजौम को कैद भी कर लिया है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की तरफ से राष्ट्रपति की […]
नई दिल्ली: पश्चिमी अफ्रीका में स्थित देश नाइजर में गुरुवार को सेना ने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को उखाड़ फेकने का दावा किया है. वहां से आ रही खबरों के अनुसार, तख्तापलट के साथ उन्होंने राष्ट्रपति बजौम को कैद भी कर लिया है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की तरफ से राष्ट्रपति की हर संभव मदद का ऐलान किया है. ब्लिंकन के इस ऐलान पर नाइजर की सेना ने आपत्ति जताई है.
सेना ने नाइजर के राष्ट्रीय टीवी चैनल पर तख्तापलट का ऐलान किया है. सेना के कर्नल अमादौ अब्द्रमाने अपने अन्य सैनिको के साथ टीवी पर आए और उन्होंने कहा कि, देश में सुरक्षा व्यस्था और शासन व्यवस्था सही से काम नहीं कर रही थी. इस लिए उन्होंने राष्ट्रपति को पद से हटाने का फैसला किया है. सब कोई भी देश से बाहर नहीं जा सकता है. साथ ही सेना ने सरकार में काम कर रहे उच्च अधिकारीयों को भी पद से हटा दिया है.
नाइजर में सेना ने तख्तापलट कर दिया है. ऐसे में वहां अराजकता का माहौल बनता जा रहा है. बता दें कि यहां प्रेसिडेंशियल गार्ड्स ने राष्ट्रपति मोहम्मद बैजोम को सत्ता से हटाने के बाद राष्ट्रपति को उनके आवास पर कैद कर लिया और वहां जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए. सेना ने कई मंत्रियो को भी उनके आवास पर कैद कर रखा है. ऐसे में नाइजर में राष्ट्रपति के समर्थन में नागरिक सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है.
तख्तापलट की खबर मिलते ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वे नाइजर के राष्ट्रपति की हर संभव मदद करेंगे. साथ ही UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति से बात की है. उन्होंने बजौम को समर्थन देने की बात कही है. बता दें कि नाइजर की सेना ने इस पर ऐतराज जताते हुए विदेशी हस्तक्षेप पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.