इमरान खान: एक तरफ हाथ से गई कुर्सी, तो दूसरी तरह करीबियों के घर पर छापेमारी

नई दिल्ली:  पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कल देर रात हुई वोटिंग में खान सरकार सत्ता से क्लीन बोल्ड हो चुकी है. वहीं सयुक्त विपक्ष को इस वोटिंग में 174 वोट मिले है, जो सरकार बनाने के लिए पूर्ण है. इधर एक तरफ देर रात इमरान खान से उनकी कुर्सी छीन ली गई, तो वहीँ दूसरी तरफ इमरान खान के प्रवक्ता डॉ अर्सलान खालिद के घर छापेमारी शुरू हो गई। इस बात की जानकारी इमरान खान की सरकार पीटीआई ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये साझा की है।

क्या इमरान ने बाजवा को किया था बर्खास्त

शनिवार देर रात PTI सरकार के गिरने से पहले खबर सामने थी कि इमरान खान ने पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल बाजवा को बर्खास्त कर दिया है लेकिन खुद इमरान खान ने इन अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ये खबरे पूर्ण रूप से गलत है और ऐसा कोई कदम भी कदम नहीं उठाया गया है.

इमरान खान ने पत्रकारों को दी सफाई

इमरान खान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सेना प्रमुख को बर्खास्त करने की कोई बात नहीं हुई है और न ही इस पर कोई चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि मैं अपना काम कानून के अनुसार और सविधान के अनुरूप करूंगा।

कौन होगा अगला प्रधानमंत्री?

संयुक्त विपक्ष ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ होंगे। खबरों के मुताबिक शहबाज शरीफ सोमवार को देश के नए प्रधानमंत्री चुने जा सकते हैं। वही वोटिंग में जीत मिलने के बाद शाहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी पार्टी प्रतिशोध की राजनीति नहीं करेगी और निष्पक्ष तरीके से देश में काम करेगी। शहबाज ने आगे कहा कि मैं अतीत के कड़वाहट में नहीं जाना चाहता और हमें नई शुरुआत करनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम किसी के प्रति बदले की भावना नहीं रखते हैं और ना ही हम किसी को जेल में डालेंगे।

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Tags

Imran Khan oustedNo Trust MotionPakistan no-trust motionPakistan Prime Minister Imran Khanअविश्वास प्रस्तावइमरान खानपाकिस्तानप्रधानमंत्री इमरान खानमुश्किल में इमरान
विज्ञापन