नई दिल्ली। अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है। इसे लेकर शिकागो में डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन हो रहा है। कन्वेंशन के तीसरे दिन मंच से अचानक जब ॐ शांति-शांति की आवाज आई तो सभी दंग रह गए। दरअसल तीसरे दिन की शुरुआत हिंदू पुजारी राकेश भट्ट के ॐ शांति-शांति के उच्चारण के साथ हुई।
बता दें कि जिस मंच पर ॐ का पाठ किया गया, वहीं पर कमला हैरिस को कमान सौंपी जाएगी। राकेश भट्ट मैरीलैंड के श्री शिव विष्णु मंदिर के पुजारी बताये गए हैं। कन्वेंशन के मंच पर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार कर अमेरिका के विकास के लिए प्रार्थना की।
पुजारी राकेश भट्ट ने कहा कि भले हमारे बीच मतभेद हो लेकिन जब बात देश की आये तो हमें एक हो जाना चाहिए। समाज की बेहतरी के लिए एक स्वर में आवाज आनी चाहिए। राकेश भट्ट ने मंच से कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ में विश्वास रखने वाले नेता को चुनना चाहिए।
मालूम ही कि साल के अंत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेट आधिकारिक तौर पर 59 वर्षीय कमला हैरिस को आज कमान सौंपा जायेगा। उनका मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से है। अब तक के चुनावी कैंपेन से पता चलता है कि मुकाबला टक्कर का होने वाला है। सर्वे में कभी ट्रंप भारी पड़ते हैं तो कभी कमला हैरिस आगे निकल जाती हैं।
सुप्रीम कोर्ट में ममता की किरकिरी, जस्टिस पादरीवाला बोले 30 साल में नहीं देखी ऐसी लापरवाही
गोविंदा ने 1987 में सुनीता से शादी की थी, लेकिन इस बात को उन्होंने फिल्म…
सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे से बुलडोजर कार्रवाई के लिए एक…
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…