नई दिल्ली : तालिबान के काले कानून अफगानिस्तान में महिलाओं के जीवन को घोर अँधेरे में कैसे डाल रहे हैं इस बात से आज कोई भी अनजान नहीं है. आए दिन तालिबान के इन काले कानूनों का कोई ना कोई फरमान सामने आता रहता है. हाल ही में तालिबान सरकार ने महिलाओं के जीवन पर और तेज शिकंजा कसते हुए अनोखा फरमान जारी किया था. इस फरमान के अनुसार महिलाओं को अब काम करने की अनुमति भी नहीं दी गई है. अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार के इस आदेश को लेकर अब मुस्लिम संगठन इस्लामिक देशों के संगठन OIC, कतर और यूएई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
इस इस्लामिक देशों के संगठन ओर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने हाल ही में तालिबानी सरकार के इस फरमान को लेकर अपना बयान जारी किया है. इस बयान के अनुसार संगठन ने कहा है कि तालिबान के इस कदम से अफगान महिलाओं के मौलिक अधिकारों को एक और गंभीर झटका लगा है.ओआईसी के महासचिव हिसेन ताहा कहते हैं कि ‘तालिबान का यह कानून प्रत्यक्ष रूप से अफगान महिलाओं के अधिकारों को अधिक प्रभावित करने की मंशा दिखाता है. उन्होंने आगे तालिबान प्रशासन से इस निर्णय पर फिर विचार करने के लिए भी कहा है. उनके अनुसार महिलाओं के सामाजिक समावेशन और अफगानिस्तान में जरूरी अंतरराष्ट्रीय मानवीय सुरक्षा तंत्र को जारी रखने के लिए तालिबान को इस कदम पर एक बार फिर विचार करना चाहिए.
मालूम हो अब अफगानिस्तान में महिला कर्मचारियों को गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ काम करने की अनुमति नहीं है. तालिबानी के इस फैसले पर कतर ने गहरी चिंता व्यक्त की है. कतर ने तालिबान को नसीहत दी है कि महिलाओं के अधिकार का सम्मान करना चाहिए. कतर के विदेश मंत्रालय ने भी हाल ही में अपना एक बयान जारी किया था. इस बयान में कतर ने कहा कि’ महिलाओं को भी काम चुनने और उसे करने का मानवीय अधिकार है.’
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
रवि अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा लेने की घोषणा की,…
सीकर में छठी क्लास की एक लड़की घर के ऐसे ही भेड़िये के चंगुल में…
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज संसद में जो कुछ भी…
भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लायन दोनों ही खिलाड़ी…
पप्पू यादव का भी बयान सामने आया है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर…
कोहली को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट जल्द…