नई दिल्ली : पाकिस्तान में इस समय सियासत से लेकर आर्थिक स्थिति सब जगह उथल-पुथल मची हुई है. इसी बीच अब एक और घटना ने सनसनी मचा दी है. जहां पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सीनेटर आजम खान स्वाती और उनकी पत्नी का एक आपत्तिजनक वीडियो लीक हो गया है. इस वीडियो ने पड़ोसी मुल्क की राजनीति में भूचाल ला खड़ा किया है.
सीनेटर स्वाती का ये दावा है कि उनकी पत्नी के फ़ोन पर इस तरह का वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों कॉम्प्रोमाइजिंग पोजीशन में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें वह अपनी पत्नी की बात बताते हुए मीडिया के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे. इस दौरान उन्होने बताया कि पिछली रात एक अजनबी नंबर से उनके मोबाईल फोन पर एक वीडियो आया. वह कहते हैं कि मेरे देश के बेटे बेटियां मेरी बात सुन रहे हैं मैं इसके आगे कुछ नहीं बोल पाऊंगा. उन्होंने दावा किया है कि वीडियो उस समय का है जब वह अपनी पत्नी के साथ क्वेटा गए हुए थे.
बता दें, 75 वर्षीय आजम खान स्वाती पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के चीफ इमरान खान के बेहद करीब रहे हैं. बीते महीने FIA ने उन्हें गिरफ्तार किया था. उन्होंने जनरल कमर जावेद बाजवा के एक ट्वीट की आलोचना की थी. हालांकि कुछ समय बाद ही उन्हें जमानत पर छोड़ भी दिया गया था.
FIA ने इस वीडियो को फेक बताया है. उनके मुताबिक यह वीडियो फोटोशॉप करके बनाया गया है. एजेंसी ने इस मामले को लेकर गहन जांच करने की बात भी कही है. इसके लिए सीनेटर आजम के द्वारा एक एप्लिकेशन दी जानी होगी. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस मामले की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने इस वीडियो मामले को लेकर ट्वीट किया है कि ‘मैं पाकिस्तान की ओर से मिसेज स्वाती से माफ़ी मांगना चाहता हूं. यह पूरा प्रकरण बहुत ज्यादा दर्द भरा है.’
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…