ट्विटर: नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद एलन मस्क लगातार एक्शन में हैं। सीईओ पराग अग्रवाल को निकालने, ब्लू टिक प्रक्रिया में बदलाव करने के साथ ही उन्होंने अब एक बड़ी घोषणा की है। मस्क ने बताया है कि अब वो हर अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा जो अपनी […]
नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद एलन मस्क लगातार एक्शन में हैं। सीईओ पराग अग्रवाल को निकालने, ब्लू टिक प्रक्रिया में बदलाव करने के साथ ही उन्होंने अब एक बड़ी घोषणा की है। मस्क ने बताया है कि अब वो हर अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा जो अपनी पहचान बदलेगा। इसके लिए पहले से कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी, सीधे अकाउंट को सस्पेंड किया जाएगा।
बता दें कि मस्क ट्विटर की कमान संभालने के बाद लगातार कंपनी में बदलाव कर रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया, इसके बाद ब्लू टिक वालों को झटका दिया। मस्क ने ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर प्रति माह का शुल्क लगा दिया है।
इसके साथ ही टेस्ला सीईओ ने ट्विटर के काफी कर्मचारियों को फायर कर दिया है। मस्क का कहना है कि उनके पास कोई और रास्ता नहीं था, क्योंकि कंपनी को हर दिन 4 मिलियन का नुकसान हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा सभी निकाले गए कर्मचारियों को तीन महीने की सैलरी मिलेगी, जो कानूनी रूप से कही ज्यादा है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव