नई दिल्ली : बांग्लादेश में सत्ता गिरने के बाद से शेख हसीना भारत में हैं। हसीना के जाने से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार देश की सत्ता पर काबिज है। अब बांग्लादेश में जल्द ही यूनुस का खेल खत्म होने वाला है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि देश में इतने विरोध के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने जिला वकील संघ (बार एसोसिएशन) चुनाव में बंपर जीत हासिल की है। ऐसे में बांग्लादेश में आम चुनावों को लेकर अभी कोई हलचल नहीं है, लेकिन अंतरिम सरकार की सूचना सलाहकार नाहिद इस्लाम ने मंगलवार को मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।अब सवाल यह है कि क्या बिखर रहा है यूनुस का राज ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है।
1- बार एसोसिएशन के चुनाव में जीत, शेख हसीना की अवामी लीग की मजबूती का संकेत है ?
हां 72.00%
नहीं 23.00%
कह नहीं सकते 05.00%
2- यूनुस सरकार के सूचना सलाहकार नाहिद इस्लाम ने इस्तीफा दिया, क्या बिखर रहा है यूनुस राज ?
हां 69.00%
नहीं 25.00%
कह नहीं सकते 06.00%
3- कमजोर पड़ते अपने शासन को बचाने के लिए अब यूनुस क्या करेंगे ?
नाराज साथियों को मनाएंगे 12.00%
चीन-पाक से मदद मांगेंगे 37.00%
अपनी पार्टी बनाएंगे 31.00%
कह नहीं सकते 20.00%
4- क्या चुनावों से पहले शेख हसीना बांग्लादेश में वापसी कर पाएंगी ?
हां 46.00%
नहीं 47.00%
कह नहीं सकते 07.00%
यह भी पढ़ें :-
जियो हॉटस्टार पर जल्द ही आने वाली फिल्म ‘दिल दोस्ती और डॉग्स’, ट्रेलर ने छुआ दिल
गोविंदा-सुनीता का हो सकता है तलाक, अफेयर की चर्चा ने लगाई आग, भतीजा बोला-मामा तो ऐसा ही…
‘पठान 2’ पर जॉन अब्राहम ने दी बड़ी अपडेट, फ्रेंचाइजी फिल्मों का हिस्सा…